#धमाका बड़ी खबर: केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शिवपुरी में प्रवेश, नागरिक अभिनंदन रोड शो शुरू, नक्षत्र गार्डन में होगी आभार सभा, माधव टाइगर रिजर्व की सौगात, 60 करोड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के लिए मंजूर कराने, हवाई अड्डा लाने, सातों दिन इंटरसिटी ट्रेन दौड़ने की खुशी में जन जन स्वागत को आतुर
शिवपुरी। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार की शाम
शिवपुरी पहुंचे। आप तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
नगर आगमन पर उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्वागत की होड़ बैनर पोस्टर में दिखाई दे रही है। ग्वालियर बायपास पर नगर प्रवेश करते ही वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, प्रांजल शर्मा, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा, कोलारस के नेता विपिन खेमरिया और उनकी टीम ने महाराज का स्वागत किया। जमकर आतिशबाजी छोड़ी गई।आप नागरिक अभिनंदन रोड शो तथा नक्षत्र गार्डन में आभार सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले रोड शो में शामिल होते हुए ग्वालियर
बायपास से शुरू होकर थीम रोड, नवग्रह मंदिर, माधव चौक, सदर बाजार होते हुए कस्टम गेट परसमाप्त होगा। इसके बाद नक्षत्र गार्डन में धन्यवाद सभा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें