Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "अगले 7 दिनों में आपके निकटवर्ती वन क्षेत्र में भीषण वन अग्नि का खतरा उत्पन्न होने की संभावना है", SMS के जरिए मिल रहा NDMA का SMS मैसेज, बाढ़, बवंडर, बारिश, आंधी और लू से पहले ही आ जाएगा NDMA का मैसेज!

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*मौसम का अलर्ट अब मोबाइल फोन पर SMS के जरिए लोगों को मिलना शुरू हो गया है।
*यह कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (CAP) के जरिए किया जा रहा है।
*मौसमी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाकर NDMA लोगों को कर रही अलर्ट।SHIVPURI शिवपुरी। मौसम का अलर्ट अब मोबाइल फोन पर SMS के जरिए लोगों को मिलना शुरू हो गया है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने यह सुविधा शुरू की है। चूंकि जलवायु परिवर्तन या क्लाइमेट चेंज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, दुनिया के हर हिस्से में प्राकृतिक आपदाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ये आपदाएं पहले से कहीं अधिक विनाशकारी होती जा रही हैं। फिर चाहे इसमें बढ़ते तापमान के कारण जंगलो में लग रही आग हो, बादलों के फटने से होने वाली तबाही, सामान्य से अधिक बारिश के कारण उफनती नदियों का कहर, या फिर बिन बारिश पानी की बूंद को तरसती दरारें पड़ी खेतों की सूखी जमीनें! अब मौसम में होने वाले बदलाव से लेकर प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थिति की जानकारी आपके मोबाइल में SMS के जरिए प्राप्त हो रही है। जिससे लोगों को पहले ही सावधान होने का मौका मिल रहा है। इसी क्रम में 18 अप्रैल को शिवपुरी में कुछ मोबाइल पर वनों में भीषण आग का मेसेज आया है। 
लिखा है कि "अगले 7 दिनों में आपके निकटवर्ती वन क्षेत्र में भीषण वन अग्नि का खतरा उत्पन्न होने की संभावना है।"
जानिए क्या है NDMA
NDMA "राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण" (National Disaster Management Authority) ने  है। यह भारत में आपदा प्रबंधन के लिए शीर्ष वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत 23 दिसंबर 2005 को हुई थी। इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं और यह आपदा प्रबंधन नीतियों को निर्धारित करने और राष्ट्रीय योजना को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129