#धमाका धर्म: बरसाना में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 7 अप्रैल से श्री राधा माधव उत्सव समिति शिवपुरी की ओर से, आचार्य पं राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री नरवर (वृन्दावन धाम) के श्री मुख से होगी कथा
शिवपुरी। राधा रानी के शहर बरसाना में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री राधा माधव उत्सव समिति शिवपुरी की ओर से प्रथम बार होने जा रहा है। कथा श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट बस स्टेण्ड श्रीधाम बरसाना जि. मथुरा (उ.प्र) में आयोजित होगी। भव्य मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रीमद भागवत में कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य पं राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री नरवर (वृन्दावन धाम) के श्रीमुख से कथा का आरंभ 7 अप्रैल को श्री गणेश पूजन, कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ के साथ होगा। 13 अप्रैल 2025, रविवार को कथा समापन, पूर्णाहुति कन्या भोजन एवं भण्डारा होगा।
कथा आयोजक श्रीमती मीरा - राकेश कुशवाह, श्रीमती किशोरी-अलंकार आगवेकरश्रीमती रचना - रामूसिंह राठौड़, श्रीमती प्रियंका-राहुल कुशवाह ने नगर के स्नेहजनों से भागवत श्रवण की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें