गुना में करेंगे 8 की रात voshram
शिवपुरी के दो कार्यक्रम में शामिल होकर सिंधिया गुना जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 9 अप्रैल की अगली सुबह गुना की गौ शाला के कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शामिल होंगे। प्रदेश मंत्री हरवीर सिंह, लवलेश जैन ने बताया कि इसके बाद 12.10 बजे बदरवास में जारी कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। फिर 1.10 बजे लॉल तालाब जल संरक्षण अभियान में शामिल होंगे। फिर सजाई, खरेंह होते हुए ग्राम राय श्री में शाम 4.30 बजे चोपाल लगाएंगे। शाम 6 बजे झांसी रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई वर्क शॉप सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे से कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेंगे।
9 की रात्रि शिवपुरी में विश्राम
रात्रि विश्राम के बाद सुबह 10 बजे वीरा जायेंगे। बाद में नाव दुर्घटना पीड़ितों के बीच रजावन जाएंगे। बड़े महावीर जयंती के स्थानीय कार्यक्रम होटल वनस्थली, नक्षत्र होंटल, अग्रसेन बगीचा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
10 की रात भी शिवपुरी में विश्राम
सिंधिया 10 की रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 11 अप्रैल की सुबह मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद पुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल जाएंगे और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
#JyotiradityaScindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें