Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 8 से 11 अप्रैल दौरा तय, नागरिक अभिनंदन, आभार सभा, नाव पीड़ितों से मुलाकात, कलेक्ट्रेट बैठक, महावीर जयंती मुख्य कार्यक्रम, इस बीच दो रात्रि शिवपुरी में विश्राम करेंगे, दौरा अहम, नेता, अधिकारियों की लग सकती है क्लास, सांस अटकीं

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 से 11 अप्रैल के बीच संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस बीच दो रात्रि शिवपुरी में विश्राम करेंगे ऐसा चुनाव के बाद होगा। इस लिहाज से ये दौरा कई बिगड़ी व्यवस्था में सुधार का संकेत भी माना जा रहा है। कुछ नेता और अधिकारियों की क्लास भी इस दौरान लगना तय है, जिससे उनकी सांसे अटकी हुई हैं। 8 अप्रैल को शाम 7.45 बजे होटल नक्षत्र में आयोजित नागरिक अभिनंदन में शामिल होंगे। 8.30 बजे आभार सभा में शामिल होंगे। बता दें कि समग्र इलाके में उद्योग, देश का 58 और प्रदेश का 9 वा माधव टाइगर रिजर्व निर्माण, टाइगर, टाइग्रेस शिवपुरी लाकर पर्यटन उद्योग, रोजगार में वृद्धि ऐसी उपलब्धि है जिसे असाधारण व्यक्तित्व के धनी ही संभव करा सकते हैं। यही कारण है कि द ग्रेट सिंधिया का सम्मान, आभार तो बनता है।
गुना में करेंगे 8 की रात voshram
शिवपुरी के दो कार्यक्रम में शामिल होकर सिंधिया गुना जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 9 अप्रैल की अगली सुबह गुना की गौ शाला के कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शामिल होंगे। प्रदेश मंत्री हरवीर सिंह, लवलेश जैन ने बताया कि इसके बाद 12.10 बजे बदरवास में जारी कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। फिर 1.10 बजे लॉल तालाब जल संरक्षण अभियान में शामिल होंगे। फिर सजाई, खरेंह होते हुए ग्राम राय श्री में शाम 4.30 बजे चोपाल लगाएंगे। शाम 6 बजे झांसी रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई वर्क शॉप सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे से कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेंगे।
9 की रात्रि शिवपुरी में विश्राम 
रात्रि विश्राम के बाद सुबह 10 बजे वीरा जायेंगे। बाद में नाव दुर्घटना पीड़ितों के बीच रजावन जाएंगे। बड़े महावीर जयंती के स्थानीय कार्यक्रम होटल वनस्थली, नक्षत्र होंटल, अग्रसेन बगीचा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
10 की रात भी शिवपुरी में विश्राम
सिंधिया 10 की रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 11 अप्रैल की सुबह मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद पुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल जाएंगे और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। 
#JyotiradityaScindia 
#shivpuri









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129