Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब साउथ को मिले सर्वश्रेष्ठ 8 अवार्ड

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*"गोवर्धन वीणा" थीम पर आयोजित हुई रीजन कॉन्फे्रंस में लायंस साउथ अध्यक्ष को उत्कृष्ट, सचिव को भी मिला श्रेष्ठ पुरूस्कार
शिवपुरी। गत दिवस स्थानीय परिणय वाटिका परिसर में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के तत्वाधान में रीजन कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल Pmjf सुनील अरोरा एवं रीजन चेयरपर्सन SN उपाध्याय की मौजूदगी में प्रांत के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में "गोवर्धन वीणा" थीम पर रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। 
इस कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ 8 अवार्ड समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ को प्राप्त हुए जिसमें उत्कृष्ट अध्यक्ष का पुरूस्कार संस्था अध्यक्ष सौरभ सांखला और श्रेष्ठ सचिव के रूप में संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल को भी श्रेष्ठ पुरूस्कार हासिल हुए इसके साथ ही श्रेष्ठ व्यक्तिगत सेवा का पुरूस्कार लायंस गिरीश जैन को प्राप्त हुआ।  इंटरनेशनल एवं प्रांतपाल महोदय द्वारा भी क्लब की सहारना करी गई एवं अवार्ड प्रदान करे गए ।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ संस्था अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संंयुक्त रूप से बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि गत दिवस प् लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा "गोवर्धन वीणा" थीम पर रीजन कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में जब पुरूस्कारों की बारी आई तब संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के सेवा कार्यों को मंच से सराहा गया और एक-एक कर कुल 8 श्रेष्ठ सेवा के विभिन्न पुरूस्कार संस्था को प्राप्त हुए। 
इसमें मुख्य रूप से उत्कृष्ट अध्यक्ष, श्रेष्ठ सचिव, श्रेष्ठ प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा, श्रेष्ठ सेवा फूड फॉर हंगर, श्रेष्ठ वर्ष भर की गई सेवा गतिविधियां, श्रेष्ठ सेवा स्वरूप नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ।
 लायंस क्लब शिवपुरी साउथ को मिले सर्वाधिक सेवा पुरूस्कारों की श्रृंखला को लेकर पूरे सदन के द्वारा तालियों के अभिवादन से संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा की गई। 
इसके साथ ही इन सभी सेवा गतिविधियों में लायंस क्लब के ऊर्जावान उपाध्यक्ष सुनील जैन, रवि गोयल, जितेंद्र राणा एवं अति विशेष महिला विंग का महत्वपूर्ण योगदान शामिल रहा ।
वर्ष भर मेंटर के रूप में चार्टर प्रेसिडेंट आलोक बिंदल एवं पूर्व रीजन चेयरपर्सन पवन जैन (Ps)का विशेष मार्गदर्शन मिला जिसके चलते पूरे वर्ष भर अनेकों सेवा गतिविधियों हुई और श्रेष्ठ पुरूस्कार हासिल हुए। इन सभी पुरूस्कारों को लेकर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की वर्ष 2024-25 की पूरी टीम को संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाईयां देकर उत्साहवर्धन किया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129