Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_शेम_शेम: मां ने संपत्ति जैसे ही किराना व्यापारी बेटे के नाम की, 95 साल की मां को तपती धूप में छत पर छोड़ा, कलेक्टर को मिली गुमनाम चिट्ठी तो टीम भेजकर उतारा, तिरपाल के नीचे बैठी मिली मां

रविवार, 27 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Jabalpur जबलपुर। जिस किराना व्यवसाई बेटे के लिए उसकी मां ने मन्नत मांगी होगी, व्रत रखे होंगे, उन्हीं के आशीर्वाद से वह बड़ा आदमी बना होगा, उसी कलयुगी बेटे ने निर्दयता का परिचय देते हुए अपनी वृद्ध मां को तपती धूप में छत पर छोड़ दिया। अगर किसी अनजान व्यक्ति में कलेक्टर को गुमनाम खत न लिखा होता तो एक दिन वृद्धा की मौत हो जाती और लोगों के सामने कोई सच्चाई नहीं आ पाती। दरअसल जबलपुर में एक किराना व्यापारी मेवालाल गुप्ता ने अपनी 95 साल की बुजुर्ग मां को तपती धूप में छत पर छोड़ दिया। यह कड़वा और दिल झकझोर देने वाला मामला तब सामने आया जब एक गुमनाम चिट्टी कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को मिली। इस चिट्टी में बताया गया कि बुजुर्ग महिला को उसके बेटे ने गर्मी में तिरपाल के नीचे मरने के लिए छोड़ दिया है। यहां बुजुर्ग को खाने-पीने तक के लाले हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित किया। तब शनिवार को तहसीलदार जानकी उइके, पटवारी मोंटी साहू और गोहलपुर थाना पुलिस की टीम बताई जगह पर पहुंची और बुजुर्ग को रेस्क्यू किया।
खराब हालत में मिली वृद्धा 
छत पर बैठी बुजुर्ग की गंभीर हालत देख तहसीलदार ने तत्काल उसे छत से नीचे ले जाकर सुरक्षित स्थान पर बैठाया। इस दौरान तहसीलदार जानकी उइके ने बुजुर्ग से पूछा- अम्मा कुछ तकलीफ है? इस पर वह कुछ नहीं बोली, चुप ही रही।
ये लिखा था खत
बेटे ने मां को धूप में छोड़ा
गुमनाम खत में लिखा था कि त्रिमूर्ति नगर के रहने वाले किराना व्यापारी मेवालाल गुप्ता ने अपनी मां रामरती गुप्ता को छत पर छोड़ दिया है। यहां कड़ी धूप से बचने के लिए महज तिरपाल लगी है।
पत्र में बताया गया कि महिला के खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं वह छत पर ही शौच आदि करती है। पत्र मिलने के बाद कलेक्टर ने फौरन तहसीलदार को मौके पर भेजा और जांच शुरू की।
संपत्ति अपने नाम कराने के बाद मां को छत पर छोड़ा
तहसीलदार जानकी उइके की जांच में सामने आया कि महिला ने करीब छह महीने पहले अपनी संपत्ति और घर इकलौते बेटे मेवालाल गुप्ता के नाम कर दिया था। इसके बाद से बेटे ने उसे छत पर छोड़ दिया और परेशान करना शुरू कर दिया। गर्मी के इस मौसम में बुजुर्ग महिला केवल तिरपाल के नीचे धूप और गर्मी से बचने की कोशिश कर रही थी। 
बेटा बोला, मां को घर में रखने से परेशानी हो रही थी
महिला के बेटे मेवालाल गुप्ता ने तहसीलदार से कहा कि वह अपनी मां को घर में रखने के कारण परेशानियों का सामना कर रहा था, इसलिए उसे छत पर रखा। हालांकि, तहसीलदार ने मेवालाल को सख्त चेतावनी दी कि अगर फिर से ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129