Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_वायरल_खबर: "शादी के 9 दिन पहले सास होने वाले दामाद के साथ फुर्र, दुल्हन के गहने और पैसे लेकर भागी सास."

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_Viral_News: "9 days before the wedding, mother-in-law runs away with her would-be son-in-law, taking the bride's jewellery and money with her."
देश के मीडिया media में एक खबर news तेजी से वायरल vairal हो रही है। खबर से पहले बात करते है एक बेटी और उसकी मां के सपनों की तो जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं। मगर, अब एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई।
इस मामले में बताया जा रहा है कि एक सास ने अपनी ही बेटी के हक पर डाका डाल दिया है। दरअसल एक महीने पहले 16 अप्रैल की एक युवक युवती की शादी तय हुई। होने वाले दामाद ने लड़की को मोबाइल गिफ्ट दी। लड़के की लड़की से बातचीत शुरू हुई। फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आया। 
लड़के की होने वाली पत्नी से ज्यादा सास से केमिस्ट्री जमने लगी, और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से लड़की ही गायब हो गई। होने वाले ससुर बैंगलोर में जॉब करते है। मतलब सास शादीशुदा सिंगल थी। 
अब शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई। घर में बेटी के शादी के लिए जो भी रुपये और गहनें-जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली। 

(फोटो में होने वाली सास और दामाद जो अब प्रेमी-प्रेमिका हैं।)
इतना ही नहीं, होने वाले दामाद जी ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि तुम लोगों ने सासु मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म किया है। अब इन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ। मेरी सपनों की रानी मुझे मिल गई। इन्हें ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना। 
जिए या मरे हमें क्या, बस...
अलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया। परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है। कोई मां ऐसा नहीं करती। मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है। हमें बस वो वापस चाहिए। उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129