निष्का सेल्स के ग्वालियर और शिवपुरी दोनों आउटलेट्स पर उपलब्ध मित्सुबिशी AC की संपूर्ण रेंज
खास बात ये है कि निष्का सेल्स के ग्वालियर और शिवपुरी दोनों आउटलेट्स पर मित्सुबिशी का एसी और सर्विस उपलब्ध होगी। संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे दोनों स्टोर पर मित्सुबिशी के एसी उपलब्ध हैं। यह जापान से निर्मित विश्व का सबसे अधिक पॉवरफुल एसी है जिसकी 55 डिग्री के तापमान में भी प्रॉपर कूलिंग रहती है जिस कारण से इसको एसी इंडस्टी का सबसे अधिक शक्तिशाली एसी का दर्जा प्राप्त है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से बना केवल विश्व का एक मात्र ब्रांड् है। सम्पूर्ण रेंज के लिए निष्का सेल्स पर आए और विश्वनीय रेंज और बेस्ट क्वालिटी ब्रांड्स से लैस निष्का सेल्स पर पूरी रेंज उपलब्ध है।
18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक फ्री सर्विस कैंप
मित्सुबिशी हेवी ड्यूटी एसी कंपनी की ओर से 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक फ्री सर्विस कैंप लगाया जा रहा है। इसका लाभ पूर्व में AC क्रय कर चुके ग्राहकों को मिलेगा। सर्विस चार्ज फ्री रहेगा साथ ही स्पेयर पार्ट्स पर दस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों के लिए सर्विस बुक करने एक नंबर जारी किया गया है जिसे जल्दी से नोट कर लीजिए। मोबाइल नंबर 88272 74024.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें