Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: सेवा निवृत्ति तक सफलतापूर्वक समय गुजारना विशेष उपलब्धि: डीके शुक्ला adm

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
कलेक्ट्रेट के सुपरिटेंडेंट दुबे जी बाथम शानदार कार्यकाल के साथ हुए से नि 
शिवपुरी। कलेक्ट्रेट शिवपुरी के सुपरिंटेंडेंट दुबे जी बाथम की अधिवार्षीकीय  सेवानिवृत्ति 31 मार्च 25 को पूर्ण हुई l किसी भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी की सेवा निवृत्ति पर उसे कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा ससम्मान विदाई दिए जाने की स्वस्थ परंपरा प्रचलित है उसी क्रम में कलेक्ट्रेट के भव्य सभागार में  adm डीके शुक्ला सर के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया l
जैसा की परंपरा अनुसार साल, श्रीफल मालाओं से समस्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा श्री बाथम जी का स्वागत, सम्मान किया गया उनके अच्छे कार्यों के संदर्भ में मुख्य आसंदी से बोलते हुए ए डी एम शुक्ला द्बारा बताया कि किसी भी
शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी का सेवा निवृत्ति तक सफलतापूर्वक समय गुजारना विशेष उपलब्धि होता है श्री बाथम राजस्व विभाग के लिए लिए एक मील के पत्थर के रूप में सिद्ध साबित हुए हैं उन्होंने जनगणना, इलेक्शन राजस्व वसूली, राजस्व कड़ीकाओं का निराकरण ,जन भागीदारी योजना में विशेष कार्य ,जिला रिकॉर्ड में बेहद  सुधार ,कोर्ट केसों में तत्परता से कार्य करना और asst सुपरिंटेंडेंट के रूप में ग्वालियर महानगर में 2 वर्ष उपरांत वर्तमान में शिवपुरी कलेक्ट्रेट में उनका शानदार सफलकर कार्यकाल पूर्ण हुआ इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी जाती हैं और भविष्य की मंगल कामनाएं परमात्मा से इन्हें सदैव स्वस्थ एवं प्रश्नचितत रखें l इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर जे पी गुप्ता द्वारा श्री बाथम के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और बताया कि श्री बाथम राजस्व विभाग में एक ऑलराउंडर की भूमिका में बेहतरीन कार्य के रूप में इनकी पहचान रही है l मैं व्यक्तिगत रूप से विगत 25 वर्षों से इनके साथ समय समय पर कार्य करने का संयोग प्राप्त होता रहा है l शिवपुरी  एसडीएम उमेश चंद्र कौरव द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए  बताया श्री बाथम जी कार्य के साथ-साथ एक कुशल कर्मचारी नेता के रूप में उनकी छवि रही है उन्होंने विगत 20 वर्षों से अधिकारी कर्मचारी संगठनों का भी नेतृत्व किया जो सदैव कर्मचारियों अधिकारियों हितों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं उनके इस योगदान को कई बुलाया नहीं जा सकता डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बाथम  कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित कर कलेक्ट्रेट की सभी शाखों का कार्य सुचारू रूप से समय पर पूर्ण  करने में विशेष योगदान रहा जिसके लिए कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उन्हें सदैव याद करते रहेंगे इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि श्री बाथम द्वारा वर्ष 12 - 13 में 2 वर्ष लगातार शिवपुरी जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाई और रिकॉर्ड वसूली का कार्य मैं विशेष योगदान दिया l छत्तीसगढ़ से पधारे हुए महाराज श्री दिनेश कुमार निषाद राज द्वारा श्री बाथम के अच्छे कार्यों की सराहना की कीगईं  ऑनलाइन संयुक्त कलेक्टर यूनिस कुरैशी एवं श्री विजेंद्र सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर द्वारा श्री बाथम जी को एक जुझारू संघर्ष शील और कर्तव्य निष्ठ लोक सेवक बताया l कार्यक्रम के अंत में श्री दुबे जी बाथम ने अपने  अनुभव शेयर करते हुए दिल के उद्गारव्यक्त किए कि प्रत्येक लोक सेवक के लिए शासकीय सेवाकाल एक कठिन डगर पनघट की तरह  अर्थात कठिन कृपाण पंथ की धार पर चलने के समान होता है जैसे समय पर दफ्तर पहुंचना समय पर लौटना सौंप गए कार्यों की निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य का  निष्पादन करनाl जनता के प्रति जवाब देही और सिविल आचरण नियमों के अंतर्गत रहकर लोकतंत्र की सर्वोपरि गरिमा को निरंतर बढ़ते रहना शासकीय सेवकों का परम कर्म और धर्म होता है मैं भी इसी रास्ते पर चलकर अपना संपूर्ण सेवा कल पूर्ण करने का उन्हें मौका मिला वर्तमान में जिलाधीश श्री चौधरी साहब द्वारा  जो भरोसा जताया मैंने उस पर खरा उतरने की कोशिश की जिलाधीश महोदय  एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों का मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं  श्री बाथम के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में कार्यरत श्री गुलाब रजक कर्मचारी को भी  ससम्मान विदाई दी गई l इस अवसर परअपर कलेक्टर डी,के शुक्ला साहब, सम्माननीय संयुक्त कलेक्टर जेपी गुप्ता साहब, सम्माननीय  smt ममता शाक्य डिप्टी कलेक्टर, सम्माननीय  उमेश चंद कौरव एसडीम, सम्माननीय अनुपम शर्मा डिप्टी कलेक्टर, सम्माननीय ललित शर्मा slr , अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट सुश्री नतोलिया लकड़ा स्टेनो two collector कलेक्टर KC वर्मा जी, adm टू कलेक्टर मोनू शर्मा ,मुन्नालाल जाटव, , श्रीमती मीना यादव, विजय शर्मा जी, श्रीमती सुशीला पन्ना ,सत्येंद्र चतुर्वेदीजी,  श्रीमती मायl जाटव , मुकुंद भार्गव, जानकी लाल वर्मा रीडर 2 adm, rp सिंह कुशवाह,  प्रदीप श्रीवास्तव ,Abhishek Jain चिराग खरे,श्रीमती महेंद्र  चौरसिया, श्रीमती सुषमा नागार्जच, शैलेंद्र चतुर्वेदी, योगेश अग्रवाल ,दक्कन जाटव, केशव सिंह प्रजापति ,शुभम हाडा, प्रीति वर्मा ,दीपक शर्मा ,दीपक श्रीवास्तव, महेंद्र बौद्ध ,प्रियंका माहौर, आरती श्रीवास्तव, बिमला ,सपना सेन, अनिल चतुर्वेदी, परमानंद शर्मा, रफीक खान ,दीपक तिवारी, Deepak Parashar गजेंद्र शाक्य,  गजेंद्र कोरकू  ,धर्मांशु खमरिया, हिमांशु शर्मा ,प्रताप पुरी, रमेश आदिवासी ,शिवकुमार शर्मा, बृजेश, प्रशांत, धनीराम बाथम बाबूलाल बाथम ,दीपक पाराशर, सरिता शर्मा ,रमेश जाटव, हरभजन कोहली, ब्रजकिशोर बाथम, कन्हैयालाल batham, एडवोकेट शक्ति सिंह निषाद सागर बाथम, सहित सैकड़ो कर्मचारी साथीगण कलेक्ट्रेट के भव्य सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित रहे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129