Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शिवपुरी के अभिजीत की फिल्म 'उठो, जागो ' (Arise, Awake) वेव्स 2025 - वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट के लिए चयनित

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स की लहर को घर घर पहुंचाने का आव्हान क्रिएट इन इंडिया के संदेश के साथ किया है
शिवपुरी। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैली प्रतिभाओं के योगदान से मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने के लिए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 WAVES 2025 का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में 1 मई 2025 से 4 मई 2025 तक होने जा रहा है जिसमें शिवपुरी के अभिजीत सक्सेना ( कंसलटेंट, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय ) ने अपनी स्टोरी- उठो, जागो (ARISE, AWAKE) की पटकथा, पोस्टर एवं पिच भेजी थी जिसे वेव्स के एनीमेशन फ़िल्म-मेकिंग कांटेस्ट के अंतिम चरण में चयनित किया गया है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स की लहर को घर-घर पहुंचाने का आव्हान क्रिएट इन इंडिया के संदेश के साथ किया है ।मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उद्योग को बढ़ावा देने एवं इस सेक्टर के अच्छे भविष्य के लिए इससे संबंधित सभी लोगों को एकत्रित करके संवाद एवं सहयोग के लिए वेव्स के रूप में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा । मीडिया एवं एंटरटेनमेंट उद्योग को भविष्य में और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से ब्रॉडकास्टिंग एवं इनफॉर्मेशन, डिजिटल मीडिया एंड इनोवेशन, एवीजीसी एक्स आर एवं फिल्म से संबंधित लोग इस वैश्विक समिट में एक साथ होंगे । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वेव्स मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग का आयोजन है और भारत सरकार प्रेरक की भूमिका में है । वेव्स के सलाहकार मंडल में भारत सरकार ने मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को शामिल किया है, अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान, अदार पूनावाला, आनंद महिंद्रा, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अनुपम खेर, अजय बिजली, चिरंजीवी, दीपिका पादुकोण, दिलजीत दोसांझ, एकता कपूर, हेमा मालिनी, कविता विनोद खन्ना, किरण मजूमदार, माइक हॉकिन्स, मिथुन चक्रवर्ती, मोहन लाल, मुकेश अंबानी, नागार्जुन, नामित मल्होत्रा, रजनीकांत, रणवीर कपूर, रवि आहूजा, संजीव गोयनका, सत्या नडेला, शाहरुख खान, शेखर कपूर, एस एस राजामौली, सुंदर पिचाई, थिओडोर सारंडोस, आशा भोंसले । मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्षेत्र के देश भर की प्रतिभाओं से उनकी प्रस्तुतियों को आमंत्रित किया गया था वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश के पुत्र अभिजीत सक्सेना की पटकथा,पोस्टर एवं पिच के फाइनल राउंड में चयनित होने पर शिवपुरी गौरवान्वित है । शिवपुरी के मीडिया एवं एंटरटेनमेंट से जुड़े साथियों के साथ पत्रकारों, जन प्रतिनिधियों, साहित्यकारों, संगीत साधकों, शिक्षकों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, मित्रों एवं परिजनों ने बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129