Gwalior ग्वालियर। महानगर के झांसी रोड थाना क्षेत्र, नाका चंद्रवदनी इलाके में पुलिसकर्मी के साथ दिनदहाड़े घटित एक बड़ी घटना से सनसनी फैल गई है। इस घटना ने एक बार फिर ये जाहिर कर दिया है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है और वे जो चाहे कर सकते हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले जब पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार जब एटीएम से पैसे निकालने गए, तभी 4, 5 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और एटीएम से निकाले गए ₹10,000 नकद और उनका एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद उन्होंने उसी कार्ड से ₹20,000 और निकाल लिए। नरेंद्र में जब विरोध करते हुए कार सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने नरेंद्र कुमार को चलती कार के बोनट पर लटका दिया और तेज रफ्तार में घुमाते नजर आए। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शहर में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। (देखिए video)
दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी के साथ हुई इस लूट की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोग बोले, सिर्फ पार्किंग के वाहन उठाने से नहीं रुकेंगी वारदात!
बता दें कि महानगर में इन दिनों काली फिल्म, अवैध लाल पीली नीली बत्ती लगाकर और कार के पीछे ग्लास कवर करके, अगली साइड सीट पर कपड़ा लगाकर अनैतिक कार्य में लिप्त लग्जरी वाहन खूब देखे जा रहे है जिनकी आकस्मिक चेकिंग और रसूखदारों पर कारवाई आवश्यक है तभी गुंडागर्दी पर रोक लग सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें