ग्वालियर बायपास की दुकान का विरोध
शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास चौराहे के पास 1 अप्रैल से खोली गई शराब दुकान से स्थानीय लोग नाराज हैं। जिसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह के सहयोग से शराब ठेकेदार कामेश शिवहरे ने यह दुकान खोली है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे प्रदर्शन करेंगे।
लक्ष्मीनिवास की दुकान जगह से आउट खुली
लक्ष्मीनिवास ए.बी. रोड पर स्थित दुकानदारों ने भी कलेक्टर से शराब दुकान हटाने की मांग की है। उनका आरोप है कि शराब की दुकान पहले खाली पड़ी जगह पर कंटेनर में संचालित हो रही थी, लेकिन अब इसे दूसरी जगह लाकर खोला गया है, जहां अन्य दुकानें और कई परिवार भी रहते हैं।
दुकानदारों और रहवासियों का कहना है कि यह दुकान घोसीपुरा क्षेत्र में आवंटित की गई थी, लेकिन शराब ठेकेदार ने इसे ए.बी. रोड पर खोला है, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि शराब की दुकान को हटाकर पुराने स्थान पर या किसी शांतिपूर्ण स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें