Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: गरीब बालक बालिकाओं की शिक्षा और विवाह में मदद करें: प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखंड ब्राह्मण सेवा समिति (भारत वर्ष ) शिवपुरी द्वारा चिंताहरन सरकार के महंत श्री श्याम सुंदर जी महाराज धर्माचार्य के सानिध्य में नव संवत्सर उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमय सुंदरकांड पाठ से शुरू हुआ।  मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रविराजन मिश्रा , विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक डॉक्टर मोहन किशोर व्यास, विशिष्ट अतिथि अवधेश पचौरी जिला अध्यक्ष भिंड , विशिष्ट अतिथि पंडित पंकज करैया युवा जिला अध्यक्ष भिंड, विशिष्ट अतिथि रूपेंद्र पांडे युवा जिला सचिव भिन्ड , विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा जिला संगठन मंत्री भिंड , सम्मानित विप्रगण, माता तथा बहनों की उपस्थिति में जिला कार्यकारी का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा ने विप्रबंन्धुओं से एक होकर , ब्राह्मण हित में कार्य करने के लिए अनुरोध किया। सभी साथ मिलकर, सुख-दुख में एक दूसरे की सहायता करें ,चाहे गरीब हो या अमीर हो हम सब एक हो। ब्राह्मणों की एकता और मार्गदर्शन देश को विकसित राष्ट्र बनाएगी।  गरीब बालक बालिकाओं का शिक्षा और विवाह मैं मदद करें।
जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ,संरक्षक पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा, सलाहकार पंडित कैलाश नारायण मुद्गल , उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी , उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष पंडित महावीर प्रसाद उपाध्याय, महासचिव पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, सचिव पंडित संजय शर्मा , सचिव पंडित संतोष शुक्ला , सचिव पंडित मनोज दीक्षित को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोई भी ब्राह्मण छोटा बड़ा नहीं है उनकी हैसियत को देखकर काम नहीं किया जाएगा। सभी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे। गाय चराने वाला सभी का पेट भरता है उसकी इच्छा होती है सभी गायें तृप्त हो। वैसे ही हमारा पूरा समाज संपन्न हो , आगे बढ़े, कोई असहाय ना हो ।यही कामना के साथ चिंता हरण सरकार का आशीर्वाद तथा आप सभी विप्र गणों का आशीर्वाद लेकर अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष अन्याय के खिलाफ तथा गरीबों के लिए कार्य करेगी।   
इस अवसर पर स्काउट कमिश्नर पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा , वरिष्ठ समाज सेवी पंडित अलामचंद शर्मा ,पंडित ओमप्रकाश समाधिया , पंडित राम किशन कोठारी ,पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा , पंडित रामसेवक गोंड, पंडित विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट संजीव बिलगाईयां , पंडित गिरीश मिश्रा , महिला समाजसेवी श्रीमती वंदना दीक्षित, श्रीमती रेनू शर्मा, कुमारी अंकिता दीक्षित , सम्माननीय समाज बंधु और महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।संचालन पंडित श्री गिरीश मिश्रा जी ने किया। आभार श्री हरिवंश त्रिवेदी जी ने किया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129