ये कहना है आकाश का
वहीं इस मामले में आकाश शर्मा का कहना है कि रोड पर चल रहे थे। उनसे रोड से बाहर आने के लिए कह रहा था ताकि वह गाड़ी की चपेट में न आ जाएं। मेरे बोलने के हावभाव में ऐसा दिख रहा है कि मैं भड़क रहा हूं।"
मामले को हवा देने कांग्रेस ने वीडियो जारी कर भाजपा पर कसा तंज
शिवपुरी में कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पर वीडियो में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा एक महिला एसआई पर नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा है कि सत्ता के नशे में चूर नेता हर कानून को हाथ में लेकर पुलिस को गरियाने पर उतारू हैं। कांग्रेस ने आगे लिखा है कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने महिला उप निरीक्षक को धमकाया। यह वीडियो 8 अप्रैल की रात को रोड शो के दौरान माधव चौक का बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें