Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: नाराज जैन समाज ने ग्वालियर किला की प्राचीन जैन प्रतिमाओं पर आपत्तिजनक ढंग से रील बनाने वालों पर की केस दर्ज करने की मांग, दिया ज्ञापन

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ग्वालियर किला स्थित प्राचीन जैन प्रतिमाओं पर जूते चप्पल पहन कर चढ़ने और आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल कर रील बनाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को जैन समाज शिवपुरी ने कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन दिया। बता दें कि ग्वालियर किला पर तोमर वंश के राजाओं द्वारा अति प्राचीन हजारों जैन प्रतिमाएँ स्थापित हैं और पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। ये सभी प्राचीन प्रतिमाएँ स्थापत्य कला की दृष्टि से भी अनमोल धरोहर हैं। यहाँ किले पर इन प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए देश विदेश से प्रतिदिन अनेक भक्त जन आते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ पर आने वाले कुछ पर्यटक इन प्राचीन प्रतिमाओं का बहुत ही निरादर कर रहे हैं। यहाँ पर जूते चप्पल पहन कर प्रतिमाओं पर चढ़ जाते हैं। रील बनाते हैं और जैन भगवानों के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं जिसके कारण जैन समाज सहित प्राचीन धरोहर को पसंद करने वाले सभी नागरिकों में बहुत रोष है। अभी हाल ही में शिवपुरी जिले के नरवर तहसील की मगरौनी के एक परिवार ने इस किले का भ्रमण किया था जिसने जूते चप्पल पहनकर इन प्रतिमाओं पर बैठकर ना केवल फोटो खिंचवाये वरन प्राचीन जैन प्रतिमाओं के लिए बहुत ही घटिया शब्दों का इस्तेमाल करते हुए रील बनाई हैं। इसलिए इस घटना से दुखी होकर जैन समाज द्वारा पूरे भारत में जगह जगह इस परिवार पर FIR दर्ज कराने के लिए जैन समाज द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिये जा रहे हैं। जैन समाज द्वारा जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि आज शिवपुरी कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को दिया। ज्ञापन देते समय संयोजक हरिओम जैन, छत्री मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जैन, महावीर जिनालय के महामंत्री चंद्र सैन जैन, सकल जैन समाज महापंचायत के अध्यक्ष दिनेश जैन, पुरानी शिवपुरी जिनालय के अध्यक्ष वाय के जैन, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एस के चौहान, पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बांझल, मुकेश जैन, आरती  जैन, वात्सल्य समूह के सचिव अजय जैन, पं अशोक जैन रन्नौद, पं ऋषभ जैन, दिनेश जैन मुरैना, स्याद्वाद युवा क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जैन, महेन्द्र जैन रावत, शैलेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, हिंदू महासभा के रामदास महाराज, संजय जैन, संतोष जैन, शिक्षक ऋषभ जैन, विवेक जैन एवं सनी जैन वकील, सतीश जैन, देवेंद्र जैन, भीकम चंद्र जैन, रतन जैन, शुभम जैन, अनूप जैन, प्रदीप जैन सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के सदस्य उपिस्थत थे। ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने किया। जिला कलेक्टर शिवपुरी की ओर से ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री दिनेश शुक्ला जी ने ग्रहण किया। सभी का आभार व्यक्त संयोजक हरिओम जैन के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129