गुना। 12 अप्रैल 2025 को गुना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा पर पथराव की खबर शाम को आई जिसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, एसपी से बात कर स्थिति का संज्ञान लिया।
स्थानीय प्रशासन के त्वरित एक्शन से हालात अब काबू में
स्थानीय प्रशासन तुरंत एक्शन लेकर हालात पर काबू पा लिया। बता दें की फिलहाल क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। जनता से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह कृपया किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं। - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय द्वारा प्राप्त औपचारिक जानकारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें