
#धमाका_अलर्ट: शहर के व्यापारिक केंद्र टेकरी स्थित पुलिस चौकी के पास से जल मंदिर मैरिज हॉल के संचालक लक्की सेठ की बाइक चोरी
शिवपुरी। शहर में बाइक चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। नई तरकीब के साथ उन्होंने पुलिस की गश्त खत्म होते ही अलसुबह 5 बजे बाइक चुराना शुरू कर दिया है। ठीक इसी तरह पर बुधवार की सुबह शहर के व्यापारिक केंद्र टेकरी स्थित पुलिस चौकी के पास से जल मंदिर मैरिज हॉल के संचालक लक्की सेठ की बाइक चोर चुराकर ले गया। उन्होंने बताया कि टेकरी पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर उनका घर है। वे सुबह 5 बजे जल मंदिर की आरती में शामिल होकर रोजाना की तरह घर वापस लौटे थे और बाइक नियत जगह खड़ी की थी लेकिन कोई चोर बाइक ले गया। इसके करीब बीस दिन पहले भी उनकी एक और बाइक पोहरी रोड से चोरी जा चुकी है।

#धमाका_न्यूज: इंसानियत के मूल्य कितने निम्न स्तर तक जा चुके हैं इसकी नजीर अब जब चाहे देखी जा सकती है। एक तरफ सड़क दुर्घटना में 3 की जान चली गई, 10 लोग घायल हुए, तो दूसरी तरफ लोग मदद करने की बजाए ट्रक से सड़क पर बिखरे चाय के मग्गे के कार्टून लूटकर भागते रहे। मन को विचलित करने वाली इस घटना में एक व्यक्ति मोबाइल पर उन लुटेरों के video बनाकर उन्हें डराता रहा कि सभी के दो पहिया वाहन के नंबर वीडियो में कैद हो रहे हैं पुलिस घरों से ये सामान निकलवा लेगी लेकिन लोग डरे बिना एक बाइक पर सात सात कार्टून तक रखकर ले जाते दिखाई दिए। हम आपको ऑन स्पॉट video दिखा रहे हैं लेकिन आवाज बंद की है क्योंकि उसमें कई जगह ओटीटी की फिल्मों की तरह गलियों की भरमार है।
Next Story
#धमाका_न्यूज: ग्वालियर में मित्सुबिशी हैवी ड्यूटी ब्रांड का AC, आज अधिकृत सर्विस सेंटर कंपनी RM श्री धीरेंद्र भदौरिया जी के कर कमलों से हुआ ग्वालियर में उद्घाटित, शिवपुरी, ग्वालियर में निष्का सेल्स पर मिलेगी संपूर्ण रेंज के साथ तत्काल सर्विस, कंपनी का फ्री सर्विस कैंप 18 से 25 अप्रैल तक
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें