Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: जिला कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर की बैठक

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर आज शनिवार को जय बापू जय भीम जय संविधान के संदर्भ में 28 अप्रैल 2025 को ग्वालियर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर मीटिंग की गई। जिला शिवपुरी कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान जी के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी से कार्यालय सचिव श्री महेश शर्मा द्वारा जारी सूचना में जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य  द्वारा आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि, आज 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे  दाऊ  हनुमंत सिंह कॉलोनी झांसी रोड पर स्थित, जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर जय बापू जय भीम जय संविधान के संदर्भ में 28 अप्रैल 2025 को ग्वालियर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी मीटिंग का आयोजन रखा गया |
 मीटिंग का आयोजन जिला कांग्रेस प्रभारी एवं जौरा विधायक श्री पंकज उपाध्याय जी की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान  पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाहा जी पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी जी करैरा विधायक श्री प्रागीलाल जाटव जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ |
सर्वप्रथम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के 27 नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं आतंकवादियों द्वारा शहीद हुए लोगों के  लिए पुण्य स्मरण किया गया|
जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान जी के आवाहन पर आज दोपहर 12:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर मीटिंग में ग्वालियर में संविधान बचाओ रैली में शिरकत करने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं महत्वपूर्णपदाधिकारी विधायक पूर्व विधायकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को शिरकत करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए और सभी कांग्रेस पदाधिकारीयों ने लक्ष्य से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने का जिला प्रभारी श्री पंकज उपाध्याय जी को आश्वासन दिया |
आज की इस मीटिंग में प्रमुख रूप से अनिल उत्साही दिनेश वशिष्ठ  सिद्धार्थ चौहान बासित अली अनिल शर्मा अन्नी  मोहित अग्रवाल राजकुमार शाक्य महेश शर्मा जुनैद खान  जिनेश जैन सतीश धाकड़ रूपेंद्र यादव हरभजन धाकड़ रामसेवक धाकड़ राजेंद्र शर्मा नारायण सिंह मोहन सिंह राजू राठौड़ विजय चौकसे रामकुमार डांगी हरभजन धाकड़ मुकेश उदैया रामनिवास धाकड़ मानसिंह फौजी पुरुषोत्तम रावत शुगर सिंह अशोक सिंह रावत भारत सिंह रावत  साबिर खान संजय हरसाना हबीब खान बद्री प्रसाद जाटव प्रदीप लोधी दयालु जाटव कीरत सिंह यादव आलोक यादव कल्याण सिंह वर्मा रामबरन आदिवासी जितेंद्र भार्गव आफाक खां रामु यादव रुपेन्द्र यादव राजकुमार यादव रघुराज धाकड़  बलभद्र धाकड़ पुरुषोत्तम रावत मानसिंह फौजी आदि मौजूद रहे।
जयवर्धन ने साधा बीजेपी पर निशाना
जयवर्धन सिंह ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, "राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है। ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर न्यायालय ने फिलहाल रोक लगाई है, जो यह साबित करता है कि विपक्ष को दबाने के लिए भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।" उन्होंने कहा कि संविधान आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बना है, लेकिन भाजपा इसका गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को फर्जी मामलों में फंसा रही है।
पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "पहलगाम देश का बड़ा पर्यटन स्थल है, फिर भी वहां सुरक्षा में भारी चूक हुई। हमले से दो दिन पहले एक नेता की सुरक्षा में एजेंसियों को लगा दिया गया था, जो 60 हजार रुपए प्रतिदिन किराए वाले होटल में ठहरे थे। उनके जाने के बाद हमला हो गया, जिसमें 27 निर्दोष नागरिकों की जान गई।" जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस इस हमले के विरोध में सरकार के साथ खड़ी है और राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सहकारी बैंक घोटाले पर बोले- कांग्रेस करेगी पीआईएल
शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक में हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए के घोटाले पर भी जयवर्धन सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार में किसानों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया गया। अब तक केवल 1-2 करोड़ की रिकवरी हो सकी है। किसान अपने खातों से सिर्फ 1000-2000 रुपए ही निकाल पा रहे हैं।
कांग्रेस इस घोटाले के खिलाफ न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी, ताकि किसानों को उनका पैसा और न्याय मिल सके।" उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को शिवपुरी के पीड़ित किसान राहुल गांधी से मिलेंगे और इस मुद्दे को संविधान बचाओ न्याय यात्रा में उठाया जाएगा।
लक्ष्मण सिंह के बयान पर दी सफाई
जब जयवर्धन सिंह से उनके चाचा लक्ष्मण सिंह द्वारा राहुल गांधी, वाड्रा और उमर अब्दुल्ला को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, "मैंने वह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हो सकता है वह उनका व्यक्तिगत बयान हो।"
भाजपा पर तंज कसा
जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "भाजपा के विधायक ही अब अपने मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं। इससे जनता को खुद समझ आ रहा है कि सरकार किस तरह से चल रही है।"

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129