Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका धर्म: ज्योति कलश यात्रा जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गायत्री शक्ति पीठ रन्नौद में बीते रोज शान्ति कुंज हरिद्वार से आए  ज्योति कलश व गायत्री माता का विधिवत पूजन नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह तथा नगर निरीक्षक अरविंद चौहान ने किया। 
 गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगद्रष्टा तपोनिष्ठ वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक जन्म , वंदनीय माताजी भगवती देवी शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति जिसका प्रज्ज्वलन गुरुदेव की जन्म स्थली आँवलखेड़ा के सूक्ष्म संरक्षण व निर्देशन में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया। ज्योति कलश यात्रा नगर के विभिन्न से होकर निकाली गई जिसका आमजनों ने स्थान स्थान पर आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर गुना उपजोन समन्वयक महेश केवट, जिला समन्वयक डॉ पीके खरे ने कहा कलशयात्रा का उद्देश्य कथित विकास में भारतीय संस्कृति से भारतीयों को अलगाव से बचाना है । यह कलश यात्रा एक निर्धारित समय सारिणी अनुसार रन्नौद की ग्राम पंचायतों तक पहुचकर भारतीय संस्कृति की सेवा करने की इच्छा शक्ति रखने वालो को विभिन्न उत्तर दायित्व सौपा जाएगा। कलश यात्रा में शिवपुरी, खतोरा, खनियाधाना, पिछोर के गायत्री परिजन शामिल हुए। 
फोटो कैप्शन 
कलशयात्रा का पूजन करती नगर परिषद अध्यक्ष व विचार व्यक्त करते गायत्री परिजन।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129