शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर में 2 अप्रैल 25 को चक्रवर्ती सम्राट महाराज गुह्यराज निषाद की जेड 5551 बी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई l माझी ,निषाद समाज द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिल्ली महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय समाज के सांसद पूर्व मंत्री राजसभा सांसद विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं जिले के अधिकांश जागरूक नेता गण विद्वान समाजसेवी एवं सैकड़ो जागरूक पुरुष माता बहने इस भव्य आयोजन में शरीक हुए l सैकड़ो महिलाओं के सर पर कलश रखकर नगर में चल समारोह निकाला गया उसके उपरांत निषाद राज मंदिर अस्पताल चौराहाखनियाधाना में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद शंकरलाल मांझी द्वारा समाज को संबोधित करते हुए आह्वान किया की मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान के निषाद समाज को अब जागरुक होने की सख्त आवश्यकता है प्राचीन काल में चाहे रामायण वेद शास्त्र हो या भारत का इतिहास के पन्नों में निषाद समाज का विस्तृत उल्लेख मिलता है निषाद समाज की क्रांतिकारी जांबाजों ने आजादी में खून पसीना बहाकर अनेक कुर्बानियां दी गईl
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं चार बार के रहे सांसद माननीय विशंभर प्रसाद निषाद द्वारा मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से मांझी मल्लाह मझवार समाज को उनके उनके पूर्ण हक अधिकार दिए जावे तथा निषाद राज जयंती को धूमधाम से आस्था और विश्वास के साथ मनाए जाने हेतु सरकारों से पूर्ण अवकाश घोषित किए जाने की मांग कीl
इस जयंती कार्यक्रम में जयप्रकाश निषाद पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार बिंद राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंद्रेश कुमार बिंद राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ से महाराज श्री दिनेश कुमार निषाद श्रीमती दीपाली रैकवार झांसी दुबे जी बाथम प्रदेश प्रमुख महामंत्री मांझी समाज शिवपुरी कन्हैया लाल बाथम मुरैना कार्यक्रम के संचालक जय किशन माझी प्रदेश अध्यक्ष मछुआ महासंघ ,संतोष कुमार गुना, मथुरा लाल अशोक नगर वरिष्ठ समाजसेवी नाथूराम केवटरन्नौद सकूलाल चंदेरी पंजाब सिंह यादव द्वारा निषाद मंदिर को 51000 दिए जाने की घोषणा की तथा शिवपुरी कलेक्ट्रेट के सुपरीटेंडेंट जो 31 मार्च को सेवा निवृत हुए हैं उनका मुख्य अतिथि एवं समाज के द्वारा अभिनंदन किया गया संतोष मांझी प्रेम नारायण माझी वीरेंद्र माझी मुहlरी बालकृष्ण नेता बाबूलाल केवट महेंद्र केवट आयोजक मंडल गोविंद दास केवट बिट्टू पार्षद दिनेश केवट पार्षद प्रसन्न कड़ा पूरन केवट भागीरथ केवट रामनिवास केवट भगवान दास फूल सिंह केवट सहित सैकड़ो माता बहने एवं अन्य समाज के प्रभावशाली गणमान्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें