खरई। हनुमान मंदिर खरई में आयोजित श्रीमद भागवत कथा | श्री मद भागवत कथा में पण्डित श्री कृष्ण कुमार भार्गव द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का अद्भुत वर्णन किया।
राम जी के जन्म को राम नवमी कहते हैं किन्तु कृष्ण के जन्म को कृष्ण अष्टमी न कहकर जन्म अष्टमी कहते हैं क्यूंकि अन्य अवतारों में भगवान प्रकट हुए हैं परंतु कृष्ण अवतार में भगवान ने विधिवत जन्म लिया है। जन्म लेकर भगवान गोकुल नंद बाबा के यहां आ गए। मानो जिसके जीवन भगवन आजाये बहा आनद ही आनंद हो जाता है । जन्मोत्सव में सभी खूब बधाईयां लुटाई एवं नाचकर खूब आनंद मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें