Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एक देश एक चुनाव अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी सिद्ध होगा: धैर्यवर्धन

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_News: One country one election will prove to be a lifesaver for the economy: Dhairyavardhan
* कोलारस विधायक ने कहा कि देश हित में है एक साथ चुनाव
Kolaras कोलारस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोलारस में भी एक देश एक चुनाव पद्धति पर विचार हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए धैर्यवर्धन  ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से हजारों लाखों करोड़ रुपए की जो बचत होगी वह देशवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर को बेहतर करने में खर्च की जाएगी । आजादी के बाद 1952 से 1967 तक तीन आम चुनाव देश में एक साथ ही कराए गए थे । देश की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए ही देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 191 दिनों तक बासठ राजनैतिक दलों, पूर्व चुनाव आयुक्तों, न्यायाधीशों एवं हजारों विविध बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया है । होटल फूलराज में कार्यक्रम को कोलारस के विधायक महेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित करते हुए इसे राष्ट्र हितैषी कदम निरूपित करते हुए कहा कि ऐसा होने से देश और प्रदेश में विकास कार्य बाधित नहीं होंगे ।
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने कहा कि शासकीय रिकॉर्ड के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग एक लाख पैंतीस हजार करोड़ करोड़ रूपया खर्च हुआ था जो बेहद बड़ी राशि है । 
देश और प्रदेशों के सभी छोटे-बड़े चुनाव एक साथ कराया जाना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी सिद्ध होगा । पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह और  सोलहवें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगड़िया ने भी कहा है कि यह चुनावी रिफॉर्म आर्थिक रिफॉर्म सिद्ध होगा और यह उम्मीद जताई है कि भारत की जीडीपी में लगभग डेढ़ प्रतिशत की बढ़त होने की संभावना है ।
धैर्यवर्धन ने कहा कि अलग-अलग समय में पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में चुनाव होते रहते हैं । लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बार-बार आचार संहिता लगने से कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी , सैनिक, अर्ध सैनिक बल के लोग अपने मूल काम से विमुख होकर केवल चुनावी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में लगे रहते हैं । हमारी पीढ़ी ने कश्मीर ,पंजाब, पश्चिम बंगाल, मणिपुर के उपद्रव, नक्सलवाद, आतंकवाद ,तस्करी, सहित तमाम चीजों को देश में नजदीक से देखा है जहां सुरक्षा बलों की नितांत आवश्यकता है ताकि देश के लोग चैन की नींद ले सकें और वे जांबाज सुरक्षा कर्मी इन सब व्यवस्थाओं के साथ-साथ वर्ष भर एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करके चुनावों को संपन्न कराने के लिए आते जाते रहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि मोदी सरकार इस विषय पर आधा रास्ता तय कर चुकी है इस कानून को लोकसभा से पास भी कर दिया गया है ।  वर्तमान में यह  जेपीसी के विचारार्थ है जिसे बहुत शीघ्र ही राज्यसभा में लाया जाएगा जहां निष्कंटक तौर पर वह पास हो जाएगा,  पर देश की जनता को भी अच्छे कानून को बनाने के लिए सरकारों के समर्थन में मुखर तौर पर खड़े होना चाहिए ।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ मतदान कराए जाने से न केवल मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि झगड़ा फसाद की संख्या में भी कमी आएगी जिससे पुलिस और अदालतों में प्रकरणों का बोझ कम होगा । उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग वोट डालने के लिए अपने पैतृक स्थान पर आता है वह भी बार-बार परेशान होने से बचेगा ।
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की कार्य समिति के पूर्व सदस्य धैर्यवर्धन ने कहा कि मोदी सरकार अपने नवाचारों के लिए पूरी दुनिया में छाप छोड़ने में सफल रही है । देश में चाहे यूपीआई के माध्यम से मोबाइल द्वारा दुकानदार ग्राहकों के बीच पैसे के भुगतान का विषय हो या फिर ईवीएम का मामला हो या फिर जेनेरिक मेडिसिन का मामला हो पूरी दुनिया भारत की धाक मानती है और मुझे उम्मीद है कि भारत में एक देश और एक चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने को उपरांत दुनिया के दर्जनों बड़े देश हमारा अनुसरण करके अपने देश में भी एक साथ चुनाव कराएंगे ।
कार्यक्रम में कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे , वरिष्ठ नेता शंकरलाल रावत , जनपद सदस्य रिंकू भट्ट,  गुरप्रीत सिंह चीमा,जगदीश जादोन, रुद्राक्ष गौड़,नवल सोलंकी,दीपक जैन, वरिष्ठ नेत्री सिमरन रंधावा , राजकुमार गुप्ता नागुली ( खोड ) आदि  सहित पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, अभिभाषक गण, पत्रकारगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राम सडैया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129