शिवपुरी। नगर के ठाकुर बाबा मंदिर हाथीखाना पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पंडित श्री बासुदेव नंदिनी भार्गव जी ने अमरीष चरित्र की कथा के साथ, एकादशी व्रत के महात्म्य का वर्णन किया । एकादशी अर्थात दस इंद्रिय और एक मन इन ग्यारहों को एकत्रित करके भगवान में लगाना ही एकादशी है , एवं भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सभी भक्त जनों ने बड़ी धूमधाम से मनाया।
श्री ठाकुर वावा धाम मंदिर हाथीखाना पर प्रतिवर्ष चल रही इस छठवीं कथा के मुख्य यजमान शहर के लाड़ले मनी महाराज हैं जो आमजन से मात्र दस दस रुपए मांगकर कथा करवाते आ रहे हैं। प्रतिवर्ष होने वाली इस भव्य कथा मैं श्री ठाकुर वावा सेवा समिति तन मन धन से सहयोग करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें