शिवपुरी। शिवपुरी क्लब की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन सोमवार दिनांक 21/4/25 को किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर एवं शिवपुरी क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार चौधरी, एडीएम एवं शिवपुरी क्लब उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष शिवपुरी क्लब श्री दीपक अग्रवाल, कार्यकारी सचिव शिवपुरी क्लब श्री निखिल चौकसे, एसडीएम एवं शिवपुरी क्लब सह सचिव श्री उमेश चंद्र कौरव, श्री अनुपम शर्मा एसडीएम,
श्री बृजेंद्र यादव डिप्टी कलेक्टर, श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार शिवपुरी की मौजूद रहे। इस बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं शिवपुरी क्लब के पदेन अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति थी।
सर्वप्रथम शिवपुरी क्लब के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं कार्यकारी सचिव निखिल चौकसे ने कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
तत्पश्चात डॉ एमडी गुप्ता, वासित अली, नितिन चौकसे, सर्वेश अरोरा,आशीष जैन, नीरज अग्रवाल, मनोज मित्तल, शैलेश विरमानी, आशीष श्रीवास्तव, सुनील जैन द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यकारी सचिव निखिल चौकसे द्वारा शिवपुरी क्लब के इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला गया।
क्लब में होने वाली बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं जिसे खेलकर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर यहां के खिलाड़ी पूरे देश में शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं। तत्पश्चात कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने शिवपुरी क्लब में संसाधनों की अधिक उपलब्धता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला। नए सदस्य को जोड़ा जाए।
क्लब प्रांगण में लॉन टेनिस कोर्ट की पुनः शुरुआत ,स्केटिंग ग्राउंड, स्विमिंग पूल ओपन जिम एवं कैफेटेरिया स्थापित करने के लिए व्यवस्था करने पर विचार व्यक्त किए।
बैठक में श्री राघवेंद्र दीक्षित, भगवत बंसल, अजय सांखला, शाश्वत शर्मा, प्रांशु सक्सेना, देवाशीष मिश्रा, आनंद जैन, यश खंडेलवाल, शुभम वाजपेई, राजेश वर्मा, संजय सांड, विमल जैन, आर्यन स्वास्थ्य, भव्यांश श्रीवास्तव , अरुण वर्मा, तेजस गुप्ता, दुष्यंत गोयल आदि उपस्थित थे। दुष्यंत सिंह तोमर, यूनुस खान का भी विशेष सहयोग रहा। अंत में समस्त कार्यकारी सदस्यों ने बैठक में शामिल सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें