सुबह सुबह जुहू बीच पर देखा सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं और बैठकर अपनी किताब खोल कर पढ़ने लग जाते
हैं। पूरी तरह से सन्नाटा। पता चला शांतनु नायडू जोकि रतन टाटा के भरोसेमंद रहे हैं ने अभियान शुरू किया है। पढ़ने की आदत फिर से जगायी जाए। जिस आदत का सत्यानाश सोशल मिडिया ने कर दिया। जब Shantanu Naidu से इस विषय पर बात हुई तो लगा सच में इस
युवा का जोश और जज़्बा सराहनीय है। कहने लगे मेरा सपना है अभी तो 4 शहरों में ऐसा है! मैं इसे राष्ट्रव्यापी अभियान बनाना चाहता हूँ आपका सहयोग चाहिए। (साभार फेसबुक)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें