शिवपुरी। ग्राम कांकर में शशिचन्द्र बेयर हाउस सोसायटी पर गेहूँ खरीदी केन्द्र शुरू करवाये जाने को लेकर बीते रोज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया गया। किसानों की मांग है कि सतनबाड़ा सेवा सहकारी संस्था का गेहूँ खरीदी केन्द्र तोमर बेयर हाउस बिनेगा पर बनाया गया है, जो कि समिति मुख्यालय से 20 कि.मी. दूर है व सुभाषपुरा समिति केन्द्र से 50 कि.मी. दूर है, जिसके कारण सुभाषपुरा व सतनबाडा से किसानों को अपनी फसल तोमर बेयर हाउस तक लाने में परिवहन की समस्या होगी, जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोष है। किसानों की मांग पर शशिचन्द्र बेयर हाउस पर गेहूँ खरीदी केन्द्र बनाया जाये, क्योंकि उक्त बेयर के पास पानी की सुविधा, आवागमन की सुविधा, पार्किंग की सुविधा तथा उक्त बेयर हाउस फोर लेन से लगा हुआ है। इससे पहले भी उक्त बेयर हाउस को वर्ष 2023 में सतनबाडा एवं सुभाषपुरा दोनों सोसायटी का गेहूँ खरीदी केन्द्र बनाया गया था। किसानों ने कहा कि हमारी मांग को पूरा करने हेतु सतनबाडा सेवा सहकारी संस्था का गेहूं खरीदी केन्द्र शशिचन्द्र बेयर हाउस सोसायटी बनाये जाने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें