Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका धर्म: नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा, भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व नगर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व नगर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। अयोध्या में विराजित भगवान श्रीराम की तर्ज पर नगर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए। यहां सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में व्यवस्थाऐं देखी और डीजे, ढोल, ताशो सहित नगर में होने वाले स्वागत समारोह के प्रति आभार भी जताया साथ ही सभी युवाओं के साथ मिलकर भगवान श्रीराम से ओतप्रोत संगीत की सुमधुर लहरों के बीचशोभायात्रा नगर में आकर्षण का केन्द्र रही। युवाओं ने इस दौरान अपने करतबों और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी तो वहीं बग्गी में सवार हुए श्रीराम राजा सरकार परिवार की भव्य नयनाभिराम शोभायात्रा भी नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के तत्वावधान में निकाली गई जिसमें दुर्गावाहिनी की युवतियों के द्वारा अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन भी पूरे मार्ग में किया गया। इसके पूर्व नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नगर मेंअनेकों स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों, जल, पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार आदि से स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में डीजे की थाप पर युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाए वहीं चार पहिया वाहनों पर सवार होकर श्रीराम नवमीं की भव्य महोत्सव में नगरवासी शामिल हुए।श्रीराधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा, शिवाजी महाराज की झांकी भी सजी
नगर के झांसी रोड़ स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से इस भव्य शोभायात्रा की शुरूआत हुई। इसके बाद यह शोभायात्रा नगर के कालीमाता मंदिर से होकर, पुरानी शिवपुरी से होते हुए गुरूद्वारा मार्ग से राजेश्वरी रोड़ से अग्रसेन चौक से होकर अस्पताल चौराहे से होते हुए माधवचौक पर पहुंची। जहां इस शोभायात्रा को विराम दिया गया और विशाल आरती हुई। इसके साथ ही शोभायात्रा में जय शिवाजी जय भवानी के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिभा भी झांकियों में शामिल रही। जहां लोगों ने झांकी पर पहुंचकर शिवाजी महाराज को प्रणाम किया और माल्यार्पण कर नमन् किया।
मंच से वक्ताओं ने सनातन की रक्षा के लिए भरी हुंकार
भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से संत-महात्माओं सनातन की रक्षा के लिए हुंकार भरी और गर्मजोशी के साथ अपने उद्बोधन दिए। यहां मंच पर विराजमान श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज, प्रयागरांज महाकुंभ में महामण्डलेश्वर बने मथुरा से आए श्री श्री 1008 श्री नीलमणिदास जी महाराज, भागवत कथा वाचक पवनकृष्ण उपमन्यु, बांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज, गोपाल मंदिर महंत दुर्गादास जी महाराज, विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह, विहिप के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत दायित्ववान कार्यकर्ता संजय शर्मा सहित अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी तेजमल सांखला द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र एवं मौजूद श्रीराम दरबार स्वरूप का पूजन किया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी, उपेन्द्र यादव, संदीप सिंह चौहान, मुकेश यादव, विहिप नगर अध्यक्ष प्रकाश सोनी सहित रावत समाज अध्यक्ष यशपाल रावत, अध्यक्ष, आईएमसी मप्र शासन भूपेन्द्र सिंह रावत, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, महिला समन्वय से डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, पिंकी जी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह यादव ने जबकि स्वागत उद्बोधन नरेश ओझा के द्वारा एवं मंचीय कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद श्रीबांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज के दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129