नगर के झांसी रोड़ स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से इस भव्य शोभायात्रा की शुरूआत हुई। इसके बाद यह शोभायात्रा नगर के कालीमाता मंदिर से होकर, पुरानी शिवपुरी से होते हुए गुरूद्वारा मार्ग से राजेश्वरी रोड़ से अग्रसेन चौक से होकर अस्पताल चौराहे से होते हुए माधवचौक पर पहुंची। जहां इस शोभायात्रा को विराम दिया गया और विशाल आरती हुई। इसके साथ ही शोभायात्रा में जय शिवाजी जय भवानी के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिभा भी झांकियों में शामिल रही। जहां लोगों ने झांकी पर पहुंचकर शिवाजी महाराज को प्रणाम किया और माल्यार्पण कर नमन् किया।
मंच से वक्ताओं ने सनातन की रक्षा के लिए भरी हुंकार
भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से संत-महात्माओं सनातन की रक्षा के लिए हुंकार भरी और गर्मजोशी के साथ अपने उद्बोधन दिए। यहां मंच पर विराजमान श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज, प्रयागरांज महाकुंभ में महामण्डलेश्वर बने मथुरा से आए श्री श्री 1008 श्री नीलमणिदास जी महाराज, भागवत कथा वाचक पवनकृष्ण उपमन्यु, बांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज, गोपाल मंदिर महंत दुर्गादास जी महाराज, विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह, विहिप के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत दायित्ववान कार्यकर्ता संजय शर्मा सहित अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी तेजमल सांखला द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र एवं मौजूद श्रीराम दरबार स्वरूप का पूजन किया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी, उपेन्द्र यादव, संदीप सिंह चौहान, मुकेश यादव, विहिप नगर अध्यक्ष प्रकाश सोनी सहित रावत समाज अध्यक्ष यशपाल रावत, अध्यक्ष, आईएमसी मप्र शासन भूपेन्द्र सिंह रावत, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, महिला समन्वय से डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, पिंकी जी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह यादव ने जबकि स्वागत उद्बोधन नरेश ओझा के द्वारा एवं मंचीय कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद श्रीबांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज के दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें