शिवपुरी। शहर के जनहितैषी विषयों को लेकर मुखर रहने वाले राजीव दुबे ने सफाई कर्मचारियों से विनम्र निवेदन किया कि आपकी हड़ताल, मांगें पूर्ण रुप से जायज हैं लेकिन नवदुर्गा महोत्सव के चलते, शहर में जगह जगह मंदिरों पर गली मोहल्लों रास्ते में कचरे के ढेर लग चुके हैं। शहर के लोग नेताओं और सोशल मीडिया में फोटो खिंचवाने के शौकीन लोगों से, सफाई की उम्मीद नहीं कर सकते। आप सभी नगरपालिका सफाई कर्मचारियों से निवेदन है कि टै़ट लगा रहने दो और नवदुर्गा महोत्सव, माता रानी की मर्यादा रखते हुए मात्र दो तीन दिन शहर को साफ कर दें। नवदुर्गा वाद शहर के आम नागरिक जो आपकी मांगों को समझ रहे हैं, वो जरूर साथ देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें