श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से लगातार अच्छी खबरों का क्रम जारी है। पर्यटकों को चीता नजर आने लगे हैं। शुक्रवार की सुबह ठीक 6 बजे जब गुरुग्राम के पर्यटक हेमराज अपनी फैमिली के साथ कूनो में थे उसी दौरान जंगल में उन्हें हिरणों का झुंड
दिखाई दिया। परिवारजन वाओ कर ही रहे थे कि तभी पीछे से दो चीता इन
हिरणों के पीछे जाते नजर आए। हिरणों की संख्या अधिक थी इसलिए चीता
उनके पीछे छुपते छुपाते चल रहे थे। ये दृश्य रोमांचकारी था। बता दें कि कुछ दिन पहले भी (देखिए video)
गुरुग्राम और ग्वालियर के पर्यटकों को चीता दिखाई दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें