* खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा न्यू जैन दूध डेयरी से लिए सैंपल
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार मिलावटी खाद्य पदार्थों का वितरण न हो, इसलिए टीम को लगातार अकादमिक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार मिलावटी दुग्ध पदार्थों को विक्रय करने वाले संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गत दिवस न्यू जैन दूध डेयरी, विष्णु मंदिर रोड पर नापतोल निरीक्षक, फूड सेफ्टी टीम के साथ राजस्व दल द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें मौके पर प्रतिष्ठान में चार घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग होते हुए पाए गए जिन्हें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जप्त किया गया है। नापतोल निरीक्षक द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के तहत कार्यवाही की गई है। फूड सेफ्टी टीम द्वारा मौके से पनीर, घी, दूध एवं दही के सैंपल लिए गए हैं। डेयरी में रखा गया लगभग 25 किलो मठा, जो खाने योग्य नहीं था उसे नष्ट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें