Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आनंदपुर धाम दौरा: सेवा, संस्कृति और विरासत का अद्वितीय संगम, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री को दिया खास तोहफा, पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बुनकरों से बनवाया खास चित्र। प्रधानमंत्री देखकर हुए प्रसन्न

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Ashoknagar अशोकनगर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज आनंदपुर धाम ट्रस्ट, जिला अशोकनगर में आयोजित एक भव्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। 
*अशोकनगर में शोक आने से डरता है
प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ परंपरा बन चुका हो, जहां सेवा का संकल्प मानवता का मार्ग प्रशस्त करता हो, वह धरती साधारण नहीं होती।
संतों ने अशोकनगर के बारे में कहा था कि यहां शोक आने से डरता है। मुझे प्रसन्नता है कि मुझे बैसाखी एवं श्री गुरु महाराज जी के अवतरण उत्सव पर यहां उपस्थित होने का सौभाग्य मिला।
*कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा दिया। तोहफे को सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने खास बुनकरों से बनवाया था।
एक बड़े चित्र फ़्रेम में मध्य प्रदेश के सोने और ज़रदोज़ी की कढ़ाई के साथ चंदेरी का बेस कपड़े का इस्तेमाल है।
                  (देखिए video)
डिज़ाइन में चंदेरी की पत्थर की जालियों और क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों को बनाया गया है। फ़्रेम भी हाथ से बना गया है और ब्लॉक डिज़ाइन से सजाया गया है जो मध्य प्रदेश की आदिवासी विरासत को दर्शाता है। बता दें कि मध्य प्रदेश के आदिवासी कलाकार ब्लॉक प्रिंट और ब्लॉक परंपराओं के लिए मशहूर हैं।
*चन्देरी हैंडलूम को मिली वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अशोकनगर और आनंदपुर धाम जैसे क्षेत्रों ने देश को बहुत कुछ
दिया है और अब इन क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि, चंदेरी साड़ी को GI टैग प्रदान किया गया है, जिससे यहां की हैंडलूम को वैश्विक पहचान मिल रही है।
पीएम मोदी से पहले आए सीएम यादव से मिले सिंधिया 
कार्यक्रम के पहले MP के सीएम डॉ मोहन यादव आनंदपुर धाम पहुंचे। उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हुई।
#ModiInAnandpurDhamMP









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129