बता दें की विवेक जैन पुत्र स्व. राजेन्द्र जैन उम्र 33 साल निवासी ब्लॉक वाली गली करैरा को कृष्णा शर्मा, सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी 7 अप्रैल 2025 को कमरे मे बंद कर सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी के द्वारा कृष्णा शर्मा के साथ अश्लील वीडियो बनाने लगे ओर कहने लगे कि 1 लाख 50 हजार रुपए दो नही तो वीडियो वायरल कर देंगे. जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द अपराध धारा 308(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावर्ड ने बताया की 7 अप्रैल 2025 को आरोपी कृष्णा शर्मा पत्नी मनीष रावत उम्र 24 साल निवासी ग्राम बांसगढ थाना करैरा एवं सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत पुत्र हरभजन रावत उम्र 33 साल निवासी खिरिका गोराघाट दतिया हाल निवासी लोकसेवा केन्द्र के पास टीला रोड करैरा को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें