शिवपुरी। कोई भी व्यापार हो अथवा दुकानदार ऐसे सभी लोगों के हितों की रक्षा-सुरक्षा के प्रति शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसके लिए शीघ्र ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाकर व्यापारियों से चर्चा की जाएगी जिसमें उनके व्यापार में आने वाली समस्याओं का निराकरण होगा तो वहीं औद्योगिक इकाईयों की स्थापना को लेकर भी बात होगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सके, मप्र सरकार के माध्यम से एमएसएमई के माध्यम से सूक्ष्म-एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, इसकेसाथ ही कैट एसोसिएशन के तत्वाधान में समय-समय पर व्यापारिक प्रतिनिधियों के मण्डल सेचर्चा कर औद्योगिक विकास एवं व्यापारिक हितों को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी ताकि हरेक व्यापारी, दुकान अपने कारोबार-व्यापार को सुगम और सरल तरीके से सुरक्षित माहौल में संचालित कर सके। व्यापारिक हितों को लेकर यह संबोधिन दिया ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री ने जो स्थानीय होटल पी.एस. में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, कैट के प्रदेशाध्यक्ष समारोह के गौरवत भूपेन्द्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन (पीएस), संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी सहित जिला महामंत्री सौरभ सांखला, संगठन मंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष एड.पारस जैन मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन के द्वारा दिया गया। व्यापारिक हितों की समस्याओं को लेकर कोषाध्यक्ष एड.पारस जैन ने प्रतिवेदन पढ़ा और ग्वालियर कमिश्रर, कलेक्टर-एसपी के समक्ष व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को ओतप्रोत ज्ञापन सौंपे गए। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन मंत्री संजीव जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन महामंत्री सौरभ सांखला के द्वारा व्यक्त किया गया। इस जिला स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन में अनेकों व्यापारिक बन्धु मौजूद रहे जिन्होंने मंच से अपने व्यापार को लेकर अपनी समस्याओं से सदन को अवगत कराया।
व्यापारियों के सुख-दु:ख में सहभागी है कैट एसोसिएशन : प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन
कैट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के गौरव प्रदेशाध्यक्ष कैटएसोसिएशन भूपेन्द्र जैन ने कहा कि कैट एसोसिएशन हरेक व्यापारी के सुख-दु:ख में सहभागी है, चाहे बात व्यापार में आने वाली समस्याओं की हो या औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने की, हरेक क्षेत्र में कैट एसोसिएशन आगे आकर कार्य करती है और हमेशा व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा जाता है ताकि डर और भय के माहौल से मुक्त होकर व्यापारी अपने व्यापार को सुखद माहौल में कर सके। कैट की पहल पर अब से जिला मुख्यालय पर ही कलेक्टर के साथ प्रति मंगलवार को दोप.1 बजे व्यापारिकप्रतिनिधियों से चर्चा हो सकेगी, इसके अलावा एसपी के माध्यम से अनुभाग स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदाय की जाएगी। इन सब अनुकरणीय पहल के लिए हम कैट एसोसिएशन के माध्यम से संभागायुक्त मनोज खत्री का आभार व्यक्त करते है कि व्यापारियों के साथ शासन-प्रशासन का समन्वय बनाने का कार्य उनके मार्गदर्शन में किया गया।
शिवपुरी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष होगा व्यापारिक सम्मेलन
शिवपुरी एक पर्यटन क्षेत्र विकसित हो एवं औद्योगिक क्षेत्र में हम आगे बढे, इसकी पहल कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा की जायेगी। इसे लेकर आगामी 21 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक सांसद प्रवीण खण्डेलवाल भी शिवपुरी में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के व्यापारिक सम्मेलसन को सम्बोधित करेंगे और अंचल में व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रगति की आधारशिला रखेगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें