Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "हर्षिता तूने गलत किया बेटा, मैं जा रहा हूं।", बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज मेडिकल स्टोर संचालक पिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_Big_News: "Harshita, you did wrong, daughter, I am leaving.", father, who runs a medical store and is upset with his daughter's love affair, commits suicide by shooting himself
Gwalior ग्वालियर। महानगर में भैरो बाबा मंदिर के पास निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी नाका चंद्रबदनी इलाके में दुकान संचालित करते थे। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। उन्होंने बेटी के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर एक सुसाइड नोट में लिखा कि "हर्षिता तूने गलत किया बेटा, मैं जा रहा हूं।" पुलिस मृतक के मोबाइल की जांच कर रही है। दरअसल मेडिकल स्टोर संचालक ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल ने बुधवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ पड़े थे। गोली कनपटी पर लगी थी। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल की बेटी 15 दिन पहले पड़ोसी युवक के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था। उसने उसी युवक से शादी कर ली थी। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी।
बताया जा रहा है कि पिता तभी से परेशान थे और बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस को मृतक व्यापारी का सुसाइड नोट मिला है, जो उसने बेटी हर्षिता के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से आहत होने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में ऋषिराज जायसवाल ने लिखा, उन दोनों (आनंद और बेटी हर्षिता) को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार दूं। भारत का संविधान भी गलत है, जो लड़कियों के बालिग होने पर पिता से उसके सारे अधिकार छीन लेता है। साथ ही  वो वकील जो कुछ पैसों के लिए एक परिवार की बलि चढ़ा देता है। उनकी भी तो बेटियां होती हैं। वह खुद नहीं सोचते एक पिता का दर्द। एक पूरा परिवार नष्ट हो गया और समाज में कुछ नहीं बचा। पत्नी के लिए लिखा, रेनू तू पूर्वक बेटे का ख्याल रखना। हर्षिता बेटा तूने यह अच्छा नहीं किया। मैं एक बार फिर कहता हूं कि आर्य समाज की शादी मान्य नहीं होती तो कोर्ट फिर कैसे बालिका को उसके (प्रेमी) साथ भेज सकता है। इससे हमारा पूरा परिवार नष्ट हो गया है। 
खाना खाया कमरे में गए our
बुधवार रात खाना खाने के बाद ऋषिराज अपने कमरे में चले गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर फायर कर लिया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
बेटी भागी वो भी शादी करके, तो टूट गए
बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले ऋषिराज की बेटी हर्षिता घर से लापता हो गई थी। इसकी सूचना परिजन ने झांसी रोड थाना पुलिस को दी। बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आनंद प्रजापति उसे अपने साथ ले गया है।
पुलिस और परिजनों के दबाव के बाद हर्षिता वापस लौटी, लेकिन उसने आनंद से शादी कर ली थी। ऐसे में वह अपने मामा-मामी के घर पर रह रही थी। युवती के पति ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। तीन दिन पहले हर्षिता ने कोर्ट में अपने पति के पक्ष में बयान दिए। इसके बाद कोर्ट ने उसे पति के साथ जाने की अनुमति दे दी।
पड़ोसियों के अनुसार, ऋषिराज बेटी के इस कदम के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस भी इसे ही आत्महत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है। व्यापारी ऋषिराज जायसवाल के सुसाइड के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। वे पड़ोसी आनंद प्रजापति के पिता को घर से बाहर निकालकर घसीटते हुए सड़क पर लाए। यहां बेहोश होने तक पीटा। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाया और बेहोश हुए पड़ोसी को अस्पताल पहुंचाया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129