जिलाध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित अन्य नेताओं के साथ सफाई कर्मचारियों के जारी आंदोलन में सहभागिता कर दी। इसे लेकर विधायक कुशवाह का बयान सामने आया है।
शहर मच्छर, गंदगी, अंधेरे में जल्द खत्म की जाए हड़ताल: कुशवाह
आज शिवपुरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री श्री के. पी. सिंह 'कक्काजू' जी से शिष्टाचार भेंट कर संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इसके पश्चात् श्री के. पी. सिंह 'कक्काजू' जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय चौहान जी, श्री श्रीप्रकाश शर्मा जी, पार्षदगण एवं समस्त कांग्रेसजनों के साथ नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में सहभागी बने।
हम सभी सफाई कर्मियों के न्यायोचित हक़ की इस लड़ाई में उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं। मैं शहर के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं जागरूक नागरिकों से अपील करता हूं कि इस संघर्ष में सफाई कर्मचारियों का समर्थन करें।
पूरे शहर में गंदगी, मच्छरों का आतंक और गर्मी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में हड़ताल का लंबा चलना शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर संकट ला सकता है। मैं जिला कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि सफाई कर्मियों से शीघ्र संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करें, ताकि शहर पुनः स्वच्छ और स्वस्थ हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें