सड़क हादसे को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उदगवा निवासी सेवा निवृत शिक्षक श्री मुरालीलाल रुसिया के बडे सुपुत्र सौरभ रुसिया अपनी पत्नी आकांक्षा रुसिया एवं पुत्री आसी के साथ कार से बड़ोदरा के लिए शनिवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे करेरा से निकले थे। जब वह झाबुआ रतलाम के बीच थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें सौरभ की पत्नी श्रीमती आकांक्षा रुसिया एवं उनकी बेटी आसी रुसिया की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार सवार माँ, बेटी की मौत हो गई, वही पिता, पुत्र गंभीर घायल है, जिन्हें रतलाम के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आज होगा अंतिम संस्कार
श्रीमती आकांक्षा रुसिया एवं पुत्री आसी की अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को रात्रि 8 बजे निज निवास कच्ची गली से गणेश घाट मुक्ती करैरा के लिए प्रस्थान करेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि रुसिया परिवार पर आकस्मिक असहनीय हुई दुर्घटना को सहन करने कि शक्ति प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें