शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के तत्वाधान में डॉ. उमा जैन सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन स्पेशलिस्ट द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. उमा जैन ने कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं और उनकी माता को प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी डॉ. जैन ने निम्नलिखित विषयों को सरल भाषा में समझाया - सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, इसके होने के संभावित कारण, प्रारंभिक जांच के महत्व, टीकाकरण का समय एवम् उपयोगिता,घरेलू स्तर पर अपनाए जा सकने वाले बचाव के उपाय । इसके साथ ही उन्होंने स्तन कैंसर पर भी विस्तार से जानकारी दी जिसमें स्व परीक्षण की विधियां, नियमित जांच की आवश्यकता तथा लक्षणों को पहचानने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।
यह कार्यक्रम शासकीय तात्या टोपे उच्च माध्यमिक विद्यालय फिजिकल कॉलोनी में विद्यालय की छात्राओं और उनकी माता के लिए अत्यंत जानकारी वर्धन एवं उपयोगी सिद्ध हुआ । कई महिलाओं ने पहली बार इन विषयों पर जानकारी प्राप्त की और टीकाकरण हेतु सकारात्मक पहल की । कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ. सुनीता गौड़ ने मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य मालती शर्मा ने डॉ. उमा जैन एवं डॉ. सुनीता गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की दीप्ति त्रिवेदी एवं कुसुम ओझा उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें