Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से मिला राज्य कर्मचारी संघ

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* शिवपुरी जिले के संकुल प्राचार्यों की मनमानी के कारण नही हो रहा एरियरों का भुगतान
* सात माह में नही हो सकी शिक्षकों की पदस्थापना
* बिना नोटिस जारी कर काटा शिक्षकों का वेतन कर्मचारियों में भारी आक्रोश
शिवपुरी। राज्य कर्मचारी संघ की तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय इकाईयों का गठन किया जा रहा है। विकास खण्डों में प्रवास के दौरान शिक्षकों ने संकुल प्राचार्यों द्वारा शिक्षकों को परेशान करने व उनके क्रमोन्नति न लगाने व उनके एरियरों के भुगतान, डीए एरियरों के भुगतान एवं अन्य समस्याओं के निराकरण न करने संबधी शिकायतों से अवगत होने पर राज्य कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने गत दिवस जिला शिक्षाधिकारी समर सिंह राठौर से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्यओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। 
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ने आगे की जानकारी में वताया कि शिवपुरी जिलें में शिक्षकों की समस्यओं का समयसीमा में निराकरण विभाग प्रमुखों द्वारा नही किया जा रहा है। कर्मचारियों की समस्याओं के शीध्र निराकरण की मांग को लेकर राज्य कर्म.संघ के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख फतेह सिंह गुर्जर, सहसंयोजक अरविन्द सरैया, कर्मचारी नेता राजकुमार सड़ैया, ब्रजेन्द्र भार्गव आदि ने डीईओ से मुलाकात की। उन्होने अवगत कराया कि राज्य शिक्षक संवर्ग के शिक्षक एवं शिक्षक क्रमोन्नति लगवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। और अगर क्रमोन्नति लग गई है तो एरियर का कई महीनों तक भुगतान नही किया जा रहा है। शिक्षकों के अन्य एरियर भी लंबित हैं। प्रवास के दौरान खनियांधाना, नरवर में शिक्षकों ने संघ को आवेदन सौंपें हैं जिनमें टेक चन्द्र जैन, संजीव कुमार जैन, आमोल सिंह परिहार सीएम राईज खनियांधाना, प्रमोद कुमार शर्मा, अरूण प्रताप सिंह सिकरवार, सियाराम अहिरवार सहायक शिक्षक, महेन्द्र सिंह राजपूत, रमेश चन्द्र प्राथमिक शिक्षक, धर्मेन्द प्रजापति, मुलायम सिंह कुशवाह आदि के आवेदनों सहित संघ ने समस्याओं के निराकरण की मांग जिला शिक्षाधिकारी से की है। तथा आरोप लगाया है कि संकुल प्राचार्य जिला शिक्षाधिकारी के कई बार पत्र जारी करने के बाद भी एरियरों का भुगतान नही कर रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान से शिक्षा विभाग में आये शिक्षकों की सात माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक विभाग ने पदस्थापना नही की है। जिनकी पदस्थापना की मांग भी संघ ने डीईओ से की है। पिछले तीन वर्ष से शिक्षकों को परीक्षानुमति नही दी गई जिस मांग को भी संघ ने प्रमुखता से रखा। अभी हाल ही में शिक्षकों को बिना नोटिस जारी कर वेतन काटने के आदेश विभाग द्वारा जारी किये गये है। जो कि नियम विरूद्व है जिस पर भी संघ ने अप्रशन्न्ता जाहिर करते हुये भारी आक्रोश प्रकट किया है। समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन जिला शिक्षाधिकारी ने संघ को दिया है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129