बाबासाहेब की जन्म जयंती मनाने हेतु आप सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निम्न कार्यक्रम आयोजित करना है
सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लाकों पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करना है तत्पश्चात उसके बाद दलित बस्तियों में भ्रमण कर साफ सफाई अभियान के लिए जागरूक करना है | अनुसूचित जाति के वरिष्ठ जनों एवं मेधावी प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सम्मानित करना एवं वर्तमान समय में बाबा साहब एवं संविधान की प्रासंगिकता एवं बाबा साहेब के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालने हेतु गोष्ठी आयोजित करना सुनिश्चित करें।
जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर बाबासाहेब की जन्म जयंती का कार्यक्रम इस प्रकार है
(1) प्रातः 9:30 बजे हवाई पट्टी के सामने अंबेडकर कॉलोनी में बाबा साहेब जी भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को माल्यार्पण करना |
(2) अंबेडकर बस्ती में में भ्रमणकर लोगों के बीच में साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।
(3) जिला कांग्रेस कार्यालय पर 11:00 बजे अनुसूचित जाति के वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात संविधान एवं बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अनुसूचित जाति के वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी विधायक एवं पूर्व विधायक मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता आवश्यक रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें