गुना । स्थानीय युवराज क्लब बैडमिंटन कोर्ट में युवराज क्लब गुना एवं बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जूनियर्स बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
फ़ाइनल मुक़ाबले एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ जिला गुना के अध्यक्ष , कैट के प्रदेश सचिव राजेश अग्रवाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया एवं रजनीश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे । मंच पर युवराज क्लब के अध्यक्ष विजय सिंह परिहार बैजू , सचिव संजय अग्रवाल क्लब के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल , राकेश जैन , इन्द्रवीर सिंह सलूजा , संदीप जैन , रीतेश जैन , समाजसेवी विजय जैन , विकास सोनी, बैडमिंटन कोच एवं बैडमिंटन एकेडमी के सचिव रवि चौरड़िया आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन युवराज क्लब के क्रीड़ा सचिव चरणजीत सिंह बग्गा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के अध्यक्ष विजय सिंह परिहार द्वारा मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया वहीं सचिव संजय जैन द्वारा विशिष्ट अतिथि रजनीश शर्मा का स्वागत किया गया । क्लब के सदस्यों द्वारा सभी मंचासीन गणमान्य जनों का भी आत्मीय स्वागत किया गया ।
फ़ाइनल मुक़ाबले बड़े ही रोमांचक रहे एवं सभी खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
जूनियर्स अंडर 9 मुक़ाबले में सायसा अग्रवाल ने बेहतरीन खेल का मुज़ाहिरा करते हुए टूर्नामेंट के सबसे छोटे और बेहद ऊर्जावान खिलाड़ी अन्वित जैन को शिकस्त दी वहीं अंडर 15 के फ़ाइनल मुक़ाबले में अभिराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की एवं वशिष्ठ गुप्ता रनर अप रहे । तीसरा फ़ाइनल मुक़ाबला 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बीच खेला गया जिसमें गुरज्योत सिंह विजेता एवं राइसा जैन रनर अप रहीं ।
सभी खिलाड़ियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने कहा कि *युवराज क्लब लंबे अरसे से खेल प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रहा है ।*
युवराज क्लब के वर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह परिहार स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं और सदैव खेलों के प्रति समर्पित रहे हैं । युवराज क्लब खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है , जहाँ बैडमिंटन, लॉन टेनिस एवं पूल के अलावा क्रिकेट हेतु एस्ट्रो टर्फ़ भी तैयार किया जा रहा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में खेल के प्रति रुझान बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है एवं इसके लिए सभी की माँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ।
कार्यक्रम उपरांत सचिव संजय अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया । चरणजीत सिंह बग्गा क्रीड़ा सचिव श्री युवराज क्लब गुना ने ये जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें