बीच मुंह ढका हुआ नकाबपोश संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मोबाईल के माध्यम से वीडियों क्लिप तैयार किया गया।
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में जांच समिति द्वारा जांच के परीक्षण में पाया गया रिकॉर्ड/कथन/जिला चिकित्सालय के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर यह साबित हुआ है कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में अव्यवस्था, पलंगों की कमी, आईव्ही स्टैण्ड की कमी जैसा मामला जो प्रकाशित किया गया है। वह भ्रामक है। शासन की छवि को धूमिक करने के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा वीडियो को बनाकर वायरल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें