Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: "शिवपुरी में मिस्टर मगरमच्छ ने की स्कूटी की सवारी", महिलाओं को डराने पहुंचा तो युवाओं ने दबोचा

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_Different_Khabar: "Mr. Crocodile rides a scooter in Shivpuri", when he came to scare women, the youth caught him
शिवपुरी। शहर की एक बस्ती में जब मगरमच्छ घुसा तो युवाओं ने उसे पकड़ लिया, फिर स्कूटी पर घुमाते हुए निकले और बाद में उसे तालाब में छोड़ आए। घटना नगर के देहात थाना इलाके की है। जब काली माता मंदिर के पास स्थित तालाब से एक मगरमच्छ निकला और ताल बस्ती में घुस गया। इलाके की महिलाओं ने जब मगरमच्छ को देखा तो वह घबरा गईं, लेकिन युवाओं ने साहस दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद वह मगरमच्छ को स्कूटी पर लेकर निकले और नजदीक के तालाब में उसे छोड़ दिया। घटना रविवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। बता दें कि शिवपुरी शहर के पास ही चांदपाठा झील और जाधव सागर तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है, इससे होकर आने वाले नाले से होते हुए ये मगरमच्छ अक्सर रिहायशी बस्ती तक पहुंच जाते हैं। कई बार घरों में घुस चुके हैं, जिससे कई लोगों में इनका भय खत्म हो गया है, वे वन अमले के आने से पहले ही उसे बांध देते हैं। इधर गोपाल जाटव, रेंजर, वन विभाग ने कहा कि घटना की कोई जानकारी विभाग को नहीं दी गई, जबकि विभाग के पास 24 घंटे सक्रिय रेस्क्यू टीम मौजूद है। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक वन्य जीव को पकड़ना आम लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही युवकों की यह हरकत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी उल्लंघन है। मामले की जांच की जा रही है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129