
#धमाका न्यूज: एसडीएम के आदेश पर भूमि पर कब्जा करने वाले दो आरोपी भेजे पुलिस ने जेल
शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के पालन में पुलिस ने दो लोगों को जेल भेज दिया। अधिवक्ता रामवीर शर्मा (पुजारी) की शिकायत पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले दो भाईयों को आज 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। मदन रावत कमरसिंह रावत पुत्र गण स्व वंशी रावत निवासी नौहरी कलॉ जिला शिवपुरी ने शासकीय भूमि पर कोविड काल मे अधिवक्ता रामवीर शर्मा के प्लॉट के आगे जबरन दादागिरी से कब्जा कर लिया था और कब्जा छोडने के एवज मे दो लाख रूपये की अवैध बसूली का प्रयास कर रहे थे। अधिवक्ता रामवीर शर्मा ने कई बार कहा मेरा रास्ता छोड दो लेकिन दोनों भाई नही माने। इसके बाद अधिवक्ता रामवीर शर्मा ने एक एस डी एम के यहॉ एक प्रकरण दर्ज कराया। एस डी एम न्यायालय ने भी उनको कब्जा छोडने की हिदायत दी लेकिन मदन रावत कमरसिंह रावत अपनी जिद पर अड्डे रहे और न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास करने की कोशिश की। इसके बाद अधिवक्ता ने अपनी पेशियों पर जोरदार बहस की और आखिर सफलता मिली दोनों कब्जा धारी आज जेल की सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें