
#धमाका बड़ी खबर: सफाई कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, ईद, नवरात्र, महावीर जयंती जैसे त्योहारों के बीच शहर कचरे के ढेर में तब्दील, ठेके पर चलने वाली कचरा गाड़ी तक खड़ी? आखिर ये क्या मजाक
शिवपुरी। शहर में नपा के सफाई कर्मियों की कभी भी हो जाने वाली हड़ताल इस बार भी बेमियाद जारी है। जिसके नतीजे में शहर कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। खास बात ये है कि नपा के पास मौजूद करीब 24 से अधिक कचरा वाहन जिनका संचालन ठेके पर किया जाता है वे भी इस हड़ताल की चपेट में आकर खड़ी रह गई हैं जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या ठेका पेटी पर नपा के सफाई कर्मचारी ही संचालित करते हैं ? कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी नगर पालिका इन दिनों खासी चर्चा में है। एक तरफ कचरे के ढेर तो दूसरी तरफ हड़ताल का कोई हल निकालने की पहल न किया जाना। बता दें कि बीते दिनों नपा के अधिकारी और कर्मचारी मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाते नजर आए थे लेकिन वह जैन मुनियों के नगर आगमन के चलते उठाया गया कदम था जो पार्षद ओमी जैन के सुझाव पर उठाया गया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें