Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ पर हुई आयोजित 
शिवपुरी, 29 अप्रैल 2025, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने” विषय पर एक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में नारायणा ई टेक्नो स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल,हैपी डेज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, शिवपुरी, सेंट चार्ल्स स्कूल,केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी, विद्या निकेतन स्कूल  के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में श्री जितेन्द्र धाकड़ (गीता पब्लिक स्कूल) ने प्रथम स्थान, साक्षी यादव (शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, शिवपुरी) ने द्वितीय स्थान, तथा कार्तिक रावत (गीता पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 29 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों — श्री आशीष निगम (वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी प्रभारी), श्री विकास कुमार (वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी), श्री आशीष चंद्र त्रिपाठी (वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी), तथा श्री वेद प्रकाश गौड़ (सर्वे सुपरवाइज़र) व अन्य कर्मचारी द्वारा संबंधित विद्यालयों में जाकर तीनों विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही, सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आधिकारिक सांख्यिकी के महत्व को समझाना था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में तथ्यात्मक सोच, जन आंकड़ों की समझ, तथा सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती हैं।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129