ग्वालियर। मध्य प्रदेश बांस विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री एवं भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज शासकीय जीवाजी राव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदरगंज चौराहा लश्कर ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना *स्कूल चलें अभियान* के तहत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप में भाग लिया । इस अवसर पर जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर विशेष रूप से उपस्थित थे । अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार निगम ने की । विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घाटीगांव हेमंत मेहुरिया उपस्थित थे ।
पूर्व विधायक पिरौनिया ने विद्यालय के छात्रों को तिलक लगाकर, माला पहनकर एवं पुस्तकों का वितरण नवीन कक्षाओं में प्रवेश उत्सव कराया ।
श्री पिरौनिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है । विद्यार्थी योजनाओं से लाभ लेकर अपने भविष्य को संवारते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करें ,और समाज जीवन में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉक्टर मोहन यादव की सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कई जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित थे शास हाईस्कूल दौरार में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बांटी पुस्तके
हाई स्कूल दौरार में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत मेहुरिया द्वारा स्कूल चले अभियान के अवसर पर विद्यार्थीयो को
पुस्तके प्रदान की गई अवसर पर जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर पीके दुबौलिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें