शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अनेक बार अपनी सहजता दर्शा चुके हैं इसी क्रम में बुधवार को जब आप शिवपुरी जिलेके ग्राम रायश्री में आयोजित ग्राम चौपाल में
सम्मिलित होने पहुंचे तो गांव की महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध होकर न सिर्फ झूमे, बल्कि खुश होकर सिंधिया ने अपने हाथों से सभी महिलाओं को पकौड़े खिलाए।
उनका ये अंदाज देखकर उपस्थिजन उनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि जिनसे मिलने के लिए लोगों को समय लेना होता है ऐसे हमारे सांसद सिंधिया पूरी सादगी के साथ हमारे बीच न सिर्फ मौजूद हैं बल्कि हमेंअपने हाथों से पकोड़े भी खिलाए। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, "जुग जुग जियो, फलो फूलो महाराज"।
सम्मिलित होने पहुंचे तो गांव की महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध होकर न सिर्फ झूमे, बल्कि खुश होकर सिंधिया ने अपने हाथों से सभी महिलाओं को पकौड़े खिलाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें