Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: "द ग्रेट सिंधिया बने पकौड़े वाला, लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध होकर न सिर्फ झूमे, बल्कि खुश होकर सिंधिया ने अपने हाथों से सभी महिलाओं को खिलाए पकौड़े"

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

#Dhamaka_Special_News: "The Great Scindia became the pakora seller, not only did he dance to the folk songs but Scindia was so happy that he fed pakoras to all the women with his own hands"
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अनेक बार अपनी सहजता दर्शा चुके हैं इसी क्रम में बुधवार को जब आप शिवपुरी जिले
के ग्राम रायश्री में आयोजित ग्राम चौपाल में
सम्मिलित होने पहुंचे तो गांव की महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध होकर न सिर्फ झूमे, बल्कि खुश होकर सिंधिया ने अपने हाथों से सभी महिलाओं को पकौड़े खिलाए।
उनका ये अंदाज देखकर उपस्थिजन उनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि जिनसे मिलने के लिए लोगों को समय लेना होता है ऐसे हमारे सांसद सिंधिया पूरी सादगी के साथ हमारे बीच न सिर्फ मौजूद हैं बल्कि हमें
अपने हाथों से पकोड़े भी खिलाए। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, "जुग जुग जियो, फलो फूलो महाराज"। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129