शिवपुरी। रामनवमी की शोभा यात्रा का लखदातार इवेंट परिवार और संजीवनी मेडिकल परिवार की ओर से ठंडा पेयजल और रसना वितरण कर स्वागत किया गया।
जिसमें मुस्कान शिवहरे, खुशी शिवहरे, दीक्षा शिवहरे ,दिव्याशुं वर्मा ,अनिल शिवहरे, सचिन वर्मा, हर्ष शर्मा, शुभम पाराशर, ईलू सोनी, कल्पित सोनी, पार्षद विजय बिंदास, गिरीश शर्मा, टिंकू कुशवाह, युवराज वर्मा, हिमांशू बाथम इत्यादि सदस्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें