Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: कोलारस किड्स गोट टैलेंट प्रतियोगिता, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* प्रतिभाओं की कमी नहीं जरूरत निखारने की है: डॉक्टर खुशी
* दून स्कूल और संगिनी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
Kolaras कोलारस। शहर छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता प्रतिभाएं हर जगह हैं ,जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पहचानने की और उन्हें निखारने की उक्त उद्गार संगिनी क्लब (अग्रसेन विकास परिषद) द्वारा शिवपुरी के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित कोलारस किड्स गोट टैलेंट प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने  व्यक्त किए।  डॉक्टर खुशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने जिस उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिता कोलारस शहर में आयोजित की थी हमें उससे कहीं ज्यादा अभिभावकों और बच्चों का उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि कोलारस शहर में पहली बार छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह मंच सजाया गया था। जिसमें डांस ,गायन व फैंसी ड्रेस तीन कैटेगरी में प्रतियोगिताएं  विगत दिवस कोलारस के गोपाल जी गार्डन में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे हर प्रतियोगी ने विभिन्न विधाओं में प्रदर्शन कर उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रारंभ में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कोलारस के नायाब तहसीलदार श्री शैलेन्द्र भार्गव जी द्वारा सरस्वती जी की पूजा अर्चना करके की गई ।आपने अपने उद्बोधन में संगिनी क्लब और दून स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि इतने छोटे शहर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है और यहां के बच्चों की स्किल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। आपने  अभिभावकों से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन दून स्कूल के  खेल प्रशिक्षक समी खान व संगिनी क्लब की अध्यक्ष आरती अग्रवाल द्वारा किया गया । वहीं जज की भूमिका दून स्कूल की डांस प्रशिक्षक श्रीमती वर्षा खरे,प्रियंका अग्रवाल ,स्तुति मिश्रा और आफरीन खान द्वारा निभाई गई।
प्रारंभ में दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने कार्यक्रम की उपयोगिता व उद्देश्य को बताया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण डॉक्टर खुशी खान ,वरिष्ठ पत्रकार आरती जैन श्रीमती व्यास व संगिनी क्लब के पदाधिकारी द्वारा किया गया। 
प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
 गायन प्रतियोगिता में प्रथम रिद्धित खमरिया, द्वितीय काव्यांश अग्रवाल ,तृतीय स्थान पर निकुंज सिंगल 
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ध्रुव मंगल व बनिक गुप्ता संयुक्त रूप से प्रथम, युविका गुप्ता द्वितीय ,अक्षिता सिंगल तृतीय रहे ।
सीनियर वर्ग में 
प्रथम नव्या मित्तल ,आराध्या पाराशर द्वितीय, सानवी कुशवाह तृतीय स्थान
डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आरती रावत प्रथम ,आराध्या सिकरवार द्वितीय ,तपस्या धाकड़ तृतीय 
सीनियर वर्ग डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति गर्ग , ग्रेसी गुप्ता द्वितीय ,प्रतिभा तिवारी तृतीय रहे
इसे न्यूज के लिए बनाइए

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129