शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के अनुरोध पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को अब सप्ताह में सातों दिन चलाया जाएगा। इसे चलाए जाने की मंजूरी प्रदान करना @RailMinIndia स्वागत योग्य निर्णय है।
इसे लेकर सिंधिया ने कहा कि "मेरे ग्वालियर-चंबल के यात्रीगण अब सप्ताह के सभी दिन भोपाल तक की सुगम यात्रा कर सकेंगे। इस अनुपम सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
ग्वालियर चंबल को नवरात्रि में मिली एक और सौगात, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत रंग लाई
ग्वालियर चंबल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग इस बार नवरात्रि में पूरी हुई। बता दें कि क्षेत्रवासियों लंबे समय से मांग कर रहे थे कि ग्वालियर से भोपाल तक जाने वाली इंटरसिटी जो वर्तमान में हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलती है उसको प्रतिदिन चलाया जाए।
इस मांग का संज्ञान लेते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को प्रतिदिन चलाने की मांग की थी। उन्होंने जुलाई 2024 में पत्र लिखा था और कुछ महीनों के अंदर अंदर ही इस मांग को रेल मंत्रालय एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी है।
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब प्रतिदिन चलेगी
अब तक ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) केवल पाँच दिन ही संचालित होती थी, सिंधिया के प्रयासों से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है। अब ग्वालियर चंबल के यात्री प्रतिदिन भोपाल तक की सुगम यात्रा कर सकेंगे।
इस फैसले से ग्वालियर- चंबल शत के निवासियों को सीधे भोपाल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, अधिक यात्रा विकल्प और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सिंधिया ने अपने X पर किया केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर भोपाल ट्रेन को हफ्ते में सातों दिन चलाने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया: https://x.com/JM_Scindia/status/1908191391584498107?t=wwuHgN1ZLtB3OYzuOM-K7A&s=19
#JyotiradityaMScindia
#follower
#Scindia
@highlight
Jyotiraditya M Scindia
Fans of Jyotiraditya Madhavrao Scindia
BJP Madhya Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें